भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेश के बाद गुरुवार को भोपाल में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अनंतपुर में जिला प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में अमले ने करीबन 05 करोड़ की कीमत की सरकारी जमीन पर बने पक्के निर्माण को जमींदोज कर दिया। यह कब्जा शारीक मछली ने किया था। कई बार नोटिस के बावजूद मछली ने यह कब्जा नहीं हटाया, जिसके बाद गुरुवार को बुलडोजर ने अतिक्रमण जमींदोज कर दिया।
भारी पुलिस बल तैनात
प्रशासन ने कब्जा हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन जब नोटिस के बावजूद कब्जा नहीं हटा तो अमला मौके पर पहुंचा, एसडीएम विनोद सोनकिया की मौजूदगी में कार्रवाई की गई, इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। ताकि, हंगामा होने पर सख्ती से निपटा जा सके। पुलिस ने सड़क के दोनों ओर से बेरिकेडिंग भी की थी।
शारिक मछली ने किया अतिक्रमण
जानकारी के अनुसार, यह शारिक मछली का निर्माण था। प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की कई लड़कियों से लव जेहाद मामले में शारिक मछली का नाम भी सामने आया था, कालेज छात्राओं के दुष्कर्म मामलें में क्लब 90 रेस्टॉरेंट को भी घटनास्थल माना गया था जिसके अतिक्रमण वाले हिस्से को बाद में तोड़ा गया था, यह क्लब 90 भी शारिक मछली ही संचालित करता था। तोड़े गए निर्माण में 3 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर ग्राउंड और फर्ट फ्लोर का व्यवसायिक निर्माण कर कब्जा किया था।





