Tue, Dec 30, 2025

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा PM Modi के सपनों के भारत को बनाने की दिशा में मध्य प्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के भारत और वर्ष 2047 तक के रोडमैप में विशेष योगदान देते हुए मध्य प्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा PM Modi के सपनों के भारत को बनाने की दिशा में मध्य प्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा

16th Finance Commission meeting Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राजधानी भोपाल में आयोजित16वें वित्त आयोग की बैठक में शामिल हुए, उन्होंने कहा बैठक में विस्तार से चर्चा हुई है, सभी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी आयोग के सामने दी गई है, उन्होंने कहा आयोग ने प्रदेश की तारीफ की है, मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत और वर्ष 2047 तक के रोडमैप में विशेष योगदान देते हुए मध्य प्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा है

राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आज 16वें वित्त आयोग की बैठक आयोजित की गई बैठक में आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,  उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित कैबिनेट के मंत्रीगण और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, बैठक में दीर्घकालिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए भावी वित्तीय आवश्यकताओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

आयोग ने MP की तैयारियों औ र्नावाचारों की तारीफ की 

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक विस्तार से हुई जिसमें अलग अलग विभागों के पीएस ने हमारी सरकार के माध्यम से किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया आयोग अध्यक्ष और सदस्यों ने सुनने के बाद मध्य प्रदेश की तैयारियों  और नवाचारों की तारीफ की, हमने कई सुझाव दिए है और मांग भी की है उम्मीद है आयोग हमारे सुझावों औ र्मंगों पर ध्यान देगा।

सरकार की तरफ से आयोग को सौंपी मेमोरेंडम की कॉपी

16वें वित्त आयोग की बैठक के बाद आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया एवं समस्त सदस्यों को राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और  मुख्य सचिव  अनुराग जैन के साथ मेमोरेंडम की कॉपी प्रदान की।