Tue, Dec 30, 2025

MP Teacher Recruitment 2021: चयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश और लिस्ट जारी, देखें यहां

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
MP Teacher Recruitment 2021: चयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश और लिस्ट जारी, देखें यहां

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के चयनित सरकारी शिक्षकों (MP Teacher Recruitment 2021) के लिए राहत भरी खबर है। देवास जिले में चयनित शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं।इसके तहत लोक शिक्षण संभाग उज्जैन के कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा जारी पदस्थापना आदेश में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, संस्कृत और उर्दू विषय के माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि लिस्ट में दर्ज सभी उम्मीदवार पात्र पाए गए है।

यह भी पढ़े.. MPPEB: पीईबी उम्मीदवारों को परीक्षाओं से पहले बड़ी राहत, अब ऐसे होगा सत्यापन

आदेश में साफ लिखा है कि सभी पदस्थ किए गए माध्यमिक शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि 3 वर्ष होगी।यह नियुक्ति प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करने और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) में जारी की गई है।

यहां देखें लिस्ट

गणित- http://www.educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=85180

अंग्रेजी- http://www.educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=85179

सामाजिक विज्ञान-http://www.educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=85178

संस्कृत- http://www.educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=85177

उर्दू-http://www.educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=85176