MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

नेशनल हेराल्ड मामला, अदालत के फैसले के बाद BJP पर हमलावर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा भाजपा ने ईडी की मदद से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की है ये कांग्रेस सहन नहीं करेगी, भले ही हमपर आंसू गैस के गोले छोड़े जाएं, वाटर कैनन चलाई जाये, जेल भेजा जाये लेकिन कांग्रेस चुप नहीं रहेगी।
नेशनल हेराल्ड मामला, अदालत के फैसले के बाद BJP पर हमलावर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

National Herald case MP Congress protest Bhopal

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ी राहत दी है, अदालत ने मंगलवार को ED द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया। हालांकि कोर्ट ने ईडी को आगे की जांच जारी रखने की अनुमति दे दी है। अदालत के फैसले के बाद से कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में भोपाल में प्रदर्शन किया, मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यालय का घेराव करने निकले लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया, पुलिस द्वारा रोके जाने से कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी, कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे जिसके बाद पुलिस ने उनपर वाटर कैनन चला दी और आगे बढ़ने से रोक दिया।

सोनिया गांधी, राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश रची 

हालाँकि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता तेज सर्दी में वाटर कैनन के इस्तेमाल से घबराये नहीं और डटे रहे बाद में जीतू पटवारी सहित कई नेताओं ने गिरफ्तारियां दी, जीतू पटवारी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम घसीटे जाने पर भाजपा और मोदी सरकार को निशाने पर लिया, जीतू पटवारी ने कहा पीएम के इशारे पर देश की एजेंसियां काम कर रही हैं लेकिन अदालत पर हमें भरोसा है।

कांग्रेस चुप नहीं रहेगी

जीतू पटवारी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने अपने शासनकाल में देश को बेचने और कांग्रेस को गाली देने का काम किया है , उन्होंने ईडी की मदद से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की है ये कांग्रेस सहन नहीं करेगी, भले ही हमपर आंसू गैस के गोले छोड़े जाएं, वाटर कैनन चलाई जाये, जेल भेजा जाये लेकिन कांग्रेस चुप नहीं रहेगी।