Hindi News

“हिंद की चादर” श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर रेल्वे करेगा विशेष ट्रेनों का संचालन

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
इन विशेष ट्रेनों का ठहराव भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को नांदेड़ आने-जाने में सुविधा मिलेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व समय-सारिणी की जानकारी प्राप्त कर लें।
“हिंद की चादर” श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर रेल्वे करेगा विशेष ट्रेनों का संचालन

Shri Guru Teg Bahadur Sahib Ji Martyrdom Day Railway Special Train

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए तथा “हिंद की चादर” श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर नांदेड़ में 24 एवं 25 जनवरी 2026 को आयोजित कार्यक्रमों के मद्देनज़र रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन विशेष ट्रेनों का लाभ भोपाल मंडल के यात्रियों को भी मिलेगा।

मध्यप्रदेश के यात्रियों को सुविधा 

रेल्वे नांदेड़ से चंडीगढ़ और निजामुद्दीन के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है, खास बात यह है कि यह ट्रेन भोपाल मंडल के बीना, भोपाल एवं इटारसी होकर गुजरेगी।

चलेगी यह स्पेशल ट्रेन 

1. गाड़ी संख्या 04524/04523 चंडीगढ़–नांदेड़–चंडीगढ़ आरक्षित विशेष गाड़ी
प्रस्थान तिथि (चंडीगढ़ से) : 23 एवं 24 जनवरी 2026
प्रस्थान तिथि (नांदेड़ से) : 25 एवं 26 जनवरी 2026
मार्ग(भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशन) : बीना जं., भोपाल जं., इटारसी जं.

भोपाल जं. पर समय :

चंडीगढ़ से आने पर : आगमन 21:50, प्रस्थान 21:55
नांदेड़ से आने पर : आगमन 14:00, प्रस्थान 14:10

यह स्पेशल ट्रेन भी चलेगी 

2. गाड़ी संख्या 04494/04493 हजरत निजामुद्दीन–नांदेड़–हजरत निजामुद्दीन आरक्षित विशेष गाड़ी
प्रस्थान तिथि (हजरत निजामुद्दीन से) : 23 एवं 24 जनवरी 2026
प्रस्थान तिथि (नांदेड़ से) : 24 एवं 25 जनवरी 2026
मार्ग (भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशन) :बीना जं., भोपाल जं., इटारसी जं.

भोपाल जं. पर समय :
निजामुद्दीन से आने पर : आगमन 22:25, प्रस्थान 22:30
नांदेड़ से आने पर : आगमन 12:10, प्रस्थान 12:15

ट्रेनों का ठहराव भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा

इन विशेष ट्रेनों का ठहराव भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को नांदेड़ आने-जाने में सुविधा मिलेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व समय-सारिणी की जानकारी प्राप्त कर लें।