Mon, Dec 29, 2025

Transfer : MP Police इंस्पेक्टर्स के थोकबंद तबादले, PHQ ने जारी किये आदेश, यहाँ देखें लिस्ट

Written by:Atul Saxena
Published:
PHQ से जारी आदेश में गया है कि जिन अधिकारियों का Transfer किया गया है उनको कार्य आवंटन सबंधित इकाई में उनकी आमद दर्ज होने के बाद किया जायेगा, साथ ही ये भी कहा गया है कि यदि कोई अधिकारी निलंबित है तो उसे कार्य मुक्त ना करते हुए उसकी जानकारी मुख्यालय को दी जाये। 
Transfer : MP Police इंस्पेक्टर्स के थोकबंद तबादले, PHQ ने जारी किये आदेश, यहाँ देखें लिस्ट

MP Police Transfer : मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में कार्यसुविधा को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी करती रहती है, इस बार पुलिस विभाग में पदस्थ इंस्पेक्टर्स रेंक के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी हुए है, पुलिस मुख्यालय भोपाल ने दो अलग अलग सूची जारी कर 70 इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स के तबादले किये हैं।

पुलिस मुख्यालय भोपाल यानि PHQ भोपाल ने दो अलग अलग सूची जरी की हैं एक सूची में 55 इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स के नाम है जबकि दूसरी सूची में 15 इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स के नाम शामिल हैं। इनमें से कुछ पुलिस अधिकारियों को उनके निवेदन पर स्वयं के व्यय पर तबादला किया गया है और कुछ इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स को प्रशासनिक आधार पर एक जगह से दूसरी जगह पदस्थ किया गया है।

इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स को उनके निवेदन पर दूसरी जगह भेजा 

प्रशासनिक आधार पर इन पुलिस अधिकारियों का दूसरी जगह Transfer