Hindi News
Sat, Jan 10, 2026

SBI खाताधारक ध्यान दें, 10 जनवरी को होगी लेनदेन में परेशानी, बंद रहेंगी कई सेवाएं

Published:
एसबीआई ने डाउनटाइम अलर्ट जारी किया है। कुछ समय के लिए अस्थायी रूप से सेवाएं बंद रहेंगी। ग्राहकों को ट्रांजेक्शन में परेशानी होगी। इसलिए पहले से इसकी जानकारी होनी चाहिए। ताकि सही पर जरूरी काम पूरा किया जा सके।
SBI खाताधारक ध्यान दें, 10 जनवरी को होगी लेनदेन में परेशानी, बंद रहेंगी कई सेवाएं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। 10 जनवरी शनिवार को कुछ समय के लिए कई बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी। खाताधारकों पर इसका असर पड़ेगा। एसबीआई ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया X पर दी है। डाउनटाइम अलर्ट जारी है। समय रहते जरूरी लेनदेन करने की सलाह दी है।

एसबीआई देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है। अनेक सेवाएं ऑफर करता है। लाखों ग्राहक इससे जुड़े हैं। बैंक ने यह कदम शेड्यूल मेंटेनेंस गतिविधियों को देखते हुए उठाया है। इस दौरान सिस्टम में कई अपडेट किए गए जाएंगे। ताकि निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित हो सके। हालांकि निर्धारित समय के बाद सर्विस फिर से शुरू हो जाएगी। कस्टमर्स इसका लाभ उठा पाएंगे।

20 मिनट नहीं मिलेगी इंटरनेट बैंकिंग सर्विस 

10 जनवरी को 2:00 AM से लेकर 2:20 AM बजे तक पूरे 20 मिनट इंटरनेट बैंकिंग, YONO बिजनेस, यूनो लाइट और यूनो की ओटीपी आधारित सेवाओं में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। एसबीआई ने ग्राहकों को इस दौरान यूपीआई लाइट, सिक्योर ओटीपी और एसबीआई ऑथेंटिकेटर जैसी सर्विस का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इसके बाद अलावा एटीएम ट्रांजेक्शन पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

45 मिनट बंद रहेंगी ये सर्विस 

10 जनवरी सुबह 5:30 बजे से लेकर 6:15 बजे तक पूरे 45 मिनट तक यूपीआई, आईएमपीएस, यूनो इंटरनेट बैंकिंग, NEFT और आरटीजीएस सेवाएं अस्थायी प्रभावित रहने वाली हैं। हालांकि इस दौरान ग्राहक जरूरत पड़ने पर यूपीआई लाइट और एटीएम सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जनवरी 2026 में पहले भी दो बार डाउन टाइम अलर्ट जारी कर चुका है। जनवरी 2026 को 1:30 AM से लेकर 1:40 AM तक 10 मिनट तक यूनो, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस सेवाएं बाधित थी। इसके अलावा 8 जनवरी को 12:10 AM से लेकर 1:10 AM तक पूरे 1 घंटे तक यूनो सेवाएं शेड्यूल मेंटेनेंस गतिविधियों के कारण बंद की गई थी। हालांकि इस दौरान अन्य किसी भी डिजिटल बैंकिंग चैनल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था।