MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जून में इस दिन बंद रहेगी UPI समेत कई सेवाएं, नोट कर लें तारीख, लेनदेन में होगी दिक्कत 

Published:
एसबीआई की सेवाएं 8 जून को बाधित रहेंगी। यूपीआई लेनदेन में परेशानी होगी। इसके अलावा भी कई सर्विस का लाभ नहीं मिलेगा। ग्राहक सही समय अपना काम पूरा कर लें। आइए जानें कौन-सी सुविधाएं उपलब्ध नहीं रहेगी?
SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जून में इस दिन बंद रहेगी UPI समेत कई सेवाएं, नोट कर लें तारीख, लेनदेन में होगी दिक्कत 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। डाउनटाइम अलर्ट जारी किया गया है। जिसकी जानकारी खाताधारकों को होनी चाहिए। एसबीआई ने इस संबंध में सोशल मीडिया “X” पर पोस्ट साझा किया है। 8 जून को कई सेवाएं बंद रहेंगी। SBI ग्राहकों को लेनदेन में परेशानी हो सकती है। इसलिए उन्हें सही समय इन सर्विस से जुड़े काम निपटाने की सलाह दी जाती है।

रविवार को सुबह 3:45 बजे से लेकर 4:30 बजे तक पूरे 1 घंटे 15 मिनट तक एसबीआई की यूपीआआई सेवाएं बाधित रहेंगी। इसके अलावा ग्राहक मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म योनो ऐप का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे। एनआईएनबी, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस के जरिए भी ट्रांजैक्शन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। सेवाएं सुबह 4:30 बजे दोबारा शुरू हो जाएगी।

बैंक ने दी ग्राहकों को ये सलाह 

एसबीआई ने ग्राहकों को लेनदेन के लिए यूपीआई लाइट और एटीएम सेवाओं का लाभ उठाने की सलाह दी है। बता दें कि इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित कई सेवाएं ऑफर करते हैं। अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इन्हें बढ़ाने या सुधारने की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए मेंटेन्स जरूरी होता है। इस दौरान कुछ सुविधाएं बाधित रहती हैं।

इस बैंक की सेवाएं भी 8 जून को बंद रहेंगी 

प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने भी डाउनलोड अलर्ट जारी किया है। 8 जून को कई सेवाएं बंद रहने वाली हैं। रविवार सुबह 2:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक यूपी सर्विस नहीं मिलेगी। मर्चेन्ट यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस भी इस दौरान बाधित रहेगा। हालांकि एटीएम संबंधित समय सेवाएं का लाभ ग्राहक उठा पाएंगे।

रविवार को बंद रहेंगे बैंक 

बता दें रविवार होने के कारण एसबीआई और एचडीएफसी समेत देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन लेनदेन और अन्य कोई काम किसी भी शाखा में जाकर ग्राहक नहीं करवा पाएंगे। सही समय काम न निपटाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।