सीयूईटी यूजी को लेकर दो बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने तमिल और उर्दू विषय की परीक्षा स्थगित कर दी है। नई तारीख का ऐलान कर भी कर दिया गया है। अकाउंटेंसी रि-टेस्ट के शेड्यूल के साथ-साथ एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। एनटीए ने सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड दी गई गाइडलाइंस अच्छे से पढ़ने की सलाह दी है। कोई भी गड़बड़ी या प्रश्नों को लेकर वे 011-40759000 से संपर्क कर सकते हैं। cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।
अकाउंटेंसी रि-टेस्ट कब? (CUET UG 2025)
एनटीए अकाउंटेंसी विषय रि-टेस्ट का आयोजन 2 से 4 जून 2025 तक होगा। यह कदम सिलेबस में हुए बदलाव के कारण उठाया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने सहमति दर्ज की है, केवल उन्हें ही शामिल होने की अनुमति होगी। वहीं जो कैंडीडेट्स रि-टेस्ट में शामिल नहीं होंगे, उनका रिजल्ट 13 से 16 मई के बीच आयोजित हुई परीक्षा के आधार पर तैयार किया जाएगा।
इन भाषाओं की परीक्षा स्थगित
एनटीए ने दो भाषाओं की परीक्षा भी स्थगित की है। 22 मई को दूसरे शिफ्ट में होने वाला तमिल और उर्दू विषय का एग्जाम अब 4 जून को आयोजित होगा। प्रवेश पत्र भी जारी हो चुके हैं। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “CUET UG 2025 Admit Card” के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज ओपन होगा। एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड समेत अन्य जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
- स्क्रीन पर हॉल टिकट नजर आएगा। सारी जानकारी सत्यापित करें और इसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में हॉल टिकट का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें। इसकी हार्ड कॉपी के बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।





