ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट सेशन-1 का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में 21 से लेकर 29 जनवरी तक किया गया। परीक्षा (JEE Main 2026) खत्म होंने के बाद उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी और रिजल्ट का इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आंसर-की के साथ-साथ रिजल्ट की तारीख भी घोषित कर दी है। इस बात की जानकारी एनटीए ने सोशल मीडिया X पर दी है।
उत्तर कुंजी और रिस्पांस शीट 4 फरवरी को जारी होगी। 5 फरवरी तक इस पर आपत्ति दर्ज कर पाएंगे। इन चुनौतियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी। इसपर रिजल्ट आधारित होगा। जेईई मेंस 2026 सेशन परिणाम 12 फरवरी 2026 को जारी हो सकता है। उम्मीदवारों की मदद के लिए एनटीए ने हेल्पडेस्क का गठन भी किया है। अभ्यर्थी 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in ईमेल भेज सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर जेईई मेंस 2026 सेशन-1 आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। यहाँ एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
- स्क्रीन उत्तर कुंजी नजर आएगी। इसे अच्छे से चेक करें। अपेक्षित अंकों की गणना करें।
- उत्तर कुंजी को डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।
JEE (Main) 2026 | Session 1
📢 JEE (Main) 2026 – Session 1 Update
📝 Provisional Answer Key & Response Sheet
🗓️ Answer Challenge Window: 04–05 February 2026
📊 Final Result Declaration: By 12 February 2026
🔗 https://t.co/BVhxuC0BBE
📧 jeemain@nta.ac.in | ☎️ 011-40759000… pic.twitter.com/snMiIqUs6v— National Testing Agency (@NTA_Exams) January 31, 2026
जेईई मेंस सेशन-2 पर भी अपडेट
एनटीए ने जेईई मेंस सेशन-2 के लिए आवेदन की तारीख भी घोषित कर दी है। एप्लीकेशन पोर्टल 1 फरवरी 2026 से खुलेगा। उम्मीदवार ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 25 फरवरी 2026 तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। वहीं परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक होगा। परिणाम 20 अप्रैल 2026 को घोषित होंगे। वह एग्जाम सिटी स्लिप मार्च 2026 के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
JEE (Main) 2026 | Session 2
📢 JEE (Main) 2026 – Session 2
📝 Invitation for Online Application
🗓️ Tentative Application Window: 01–25 February 2026
🔗 https://t.co/BVhxuC0BBE
📧 jeemain@nta.ac.in | ☎️ 011-40759000 #JEEMain2026 #NTAExam #ExamUpdate #NTA pic.twitter.com/r6IzQb77Zi— National Testing Agency (@NTA_Exams) January 31, 2026
इतनी है फीस
पेपर-1 या पेपर-2ए या पेपर-2बी किसी एक के लिए आवेदन करने पर जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है। एससी, एसटी, पीडबल्यूडी और ट्रांसजेंडर के लिए फीस 500 रुपये है। दो पेपर में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 2000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल और महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 1600 रुपये है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।





