Mon, Dec 22, 2025

‘Don 3’ में नजर आएगा कृति सेनन का लेडी डॉन अवतार? बनी फिल्म का हिस्सा

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
कृति सेनन बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्हें जल्द ही 'डॉन 3' में देखे जाने की खबरें सामने आ रही है। हालांकि, अभी कंफर्मेशन नहीं हुआ है।
‘Don 3’ में नजर आएगा कृति सेनन का लेडी डॉन अवतार? बनी फिल्म का हिस्सा

इन दिनों बॉलीवुड में फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर जमकर चर्चा चल रही है। जब से रणवीर सिंह को इस एक्शन फिल्म के लिए चुना गया है उसके बाद से काफी बार इसकी चर्चा हो चुकी है। एक्टर के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी के दिखाई देने की खबर सामने आई थी। हालांकि, कुछ दिनों पहले यह पता चला कि कियारा फिल्म से बाहर हो गई है। अब कृति सेनन के इसका हिस्सा बनने की खबर सुर्खियों में है।

कृति सेनन अपनी कमाल की एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से पहचानी जाती है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें पेपराजी उन्हें लेडी डॉन कहकर बुला रही है। इस वीडियो को देखने के बाद उनके फिल्म का हिस्सा होने की खबर तेजी से फैल रही है।

कृति सेनन की मुस्कान ने खोले राज

एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई में आउटिंग करते हुए देखा गया। इस दौरान वह नीले रंग की खूबसूरत सी ड्रेस में नजर आई। जब वह अपनी कर की तरफ जा रही थी तब मीडिया उनकी तस्वीर और वीडियो बनाने लगा। इस बीच कुछ पैप्स ने उन्हें कृति जी, डॉन 3, लेडी डॉन कहकर पुकारा। यह सुनते ही एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान आ गई। हालांकि उन्होंने कहा तो कुछ नहीं लेकिन उनकी हंसी को देखकर फैंस को लगने लगा है कि वह ‘डॉन 3’ में नजर आ सकती हैं।

मशहूर फ्रेंचाइजी है डॉन 3 (Don 3)

‘डॉन’ बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर फ्रेंचाइजी में से एक है। इसके दो हिस्सों पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया है और अब तीसरा हिस्सा आने वाला है। इसके पहले हिस्सों में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सितारों को देखा गया। अब रणवीर सिंह इस आईकॉनिक कैरेक्टर को निभाते दिखाई देंगे। फिल्म में विक्रांत मैसी की होने की खबरें भी सामने आ रही है। कृति फिल्म का हिस्सा होगी या नहीं यह आधिकारिक घोषणा के बाद ही पता चलेगा।

कृति का वर्क फ्रंट

कृति सनोन के वर्क फ्रंट की बात करें तो 2021 में उन्हें फिल्म ‘मिमी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतते हुए देखा गया था। 2024 में वह ‘क्रू’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में दिखाई दी थी। ‘दो पत्ती’ के साथ उन्होंने प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू भी किया। फिलहाल उन्हें ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग करते हुए देखा जा रहा है। अगर वह ‘डॉन 3’ में नजर आएंगी तो यह उनके करियर की महत्वपूर्ण फिल्म हो सकती है।