MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

शहर में बढ़ता जा रहा जंगली बन्दरो का उत्पात, वनविभाग नहीं ले रहा सुध

Written by:Gaurav Sharma
Published:
शहर में बढ़ता जा रहा जंगली बन्दरो का उत्पात, वनविभाग नहीं ले रहा सुध

होशंगाबाद/इटारसी,राहुल अग्रवाल। नगर में बंदरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण खाने की खोज में जंगली बंदर शहरों की ओर कूच करने लगे है। 8 से 10 बंदरों का झुंड है, जो एक साथ घूमता है, कभी किसी मोहल्ले तो कभी किसी मोहल्ले।

आज सुरजगंज में एक घर में एक साथ कई बन्दर घुस आए। घर वाले डर के कारण बाहर की ओर भागे बन्दरो ने घर में रखे खाने पीने की सामग्री तो लेके गए ही, साथ ही घर की वस्तुओं को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। वहीं वन विभाग कुम्भकर्णी नींद सो रहा है। बहुत सी शिकायतो के बाद भी इनको पकड़ने के लिए किसी प्रकार का अभियान नहीं चलाया गया है।

कभी भी हो सकती है जनहानी

हाईवे पर चहल कदमी करने बाले ये वानर अब शहरों की ओर आने लगे है। पहले इन्हें राहगीरों के द्वारा हाईवे पर कुछ न कुछ खाना दे दिया जाता था, क्योंकि दिन भर चारों तरफ के लोग NH69 से गुजरते है। लॉकडाउन में हाईवे तो सुनसान हो गया साथ ही इन जानवरों का खाने का जुगाड़ भी खत्म हो गया तो ये अब शहरों की ओर आने लगे।