Wed, Dec 31, 2025

KV Recruitment 2022: इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती, बिना परीक्षा के चयन, ऐसे करें अप्लाई

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
KV Recruitment 2022: इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती, बिना परीक्षा के चयन, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। KV Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में सरकारी नौकरी (KV Government jobs 2022) में सरकारी नौकरी पाने का युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। KVS के अंतर्गत जीरकपुर, मोहाली, पंजाब ने PGT, TGT, जर्मन भाषा शिक्षक, PRT, योग शिक्षक, स्पोर्ट्स कोच, कंसल्टेंट, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, नर्स, आर्ट्स और क्राफ्ट टीचर के पदों (KV Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली गई है।

यह भी पढ़े.. NLIU मामले में सीएम शिवराज का बड़ा एक्शन, DGP-कमिश्नर को दिए जांच के निर्देश

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (KVS Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Kendriya Vidyalaya की आधिकारिक वेबसाइट zirakpur.kvs.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसकी लास्ट डेट 22 मार्च है।

पद-टीचिंग और नॉन टीचिंग

योग्यता-

  • पीजीटी : बीएड के साथ रिलेटेड विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • टीजीटी : 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और B.Ed की डिग्री। साथ ही CTET क्वालीफाई होना जरूरी है।
  • पीआरटी : उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही बेसिक टीचिंग ट्रेनिंग का डिप्लोमा या एलिमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएट या डिप्लोमा जरूरी है।

सैलरी

PGT: 32500/
TGT: 31250/
PRT: 26250/
नर्स @750/दिन
कोच: 26250/
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर: 26250/

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन-

  • उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://zirakpur.kvs.ac.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (KVS Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस लिंक https://zirakpur.kvs.ac.in/interview-contractual-panel-2022-23 के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (KVS Recruitment 2022) को भी चेक कर सकते हैं।