आजकल ऑफ़िस का काम जितना टफ होता जा रहा है उतना ही ज़रूरी है कि आप अपनी एनर्जी और फ़ोकस बनाए रखें। इसके लिए लोग तरह-तरह के मोटिवेशनल कोट्स, टेबल डेकोर और आर्ट पीस लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ़ एक छोटा सा पौधा भी आपकी हेल्थ और परफॉर्मेंस पर पॉज़िटिव असर डाल सकता है। कई स्टडी में ये बात साबित हुई है कि ऑफ़िस में पौधे रखने से कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी 12-15% बढ़ जाती है। साथ ही ये स्ट्रेस कम करते हैं और आँखों को भी आराम देते हैं।
ऑफ़िस डेस्क पर पौधे रखने से ना सिर्फ़ डिस्को ख़ूबसूरत दिखती है बल्कि इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स भी होते हैं। कुछ रिसर्च में सामने आया है कि पौधे आस पास की हवा को 30 प्रतिशत तक ज़्यादा फ़्रेश और साफ़ बना देते हैं। इससे काम के बीच जो थकान या चुलबुलापन आता है वो काफ़ी हद तक कम हो जाता है। ख़ास तौर पर जिसका स्क्रीन टाइम ज़्यादा होता है, उनके लिए पटौदी आँखों की थकान और माइग्रेन जैसी प्रॉब्लम में राहत देते हैं। साथ ही इनकी मौजूदगी दिमाग़ को रिलैक्स करती है जिससे काम में ध्यान लगा रहता है।
ऑफ़िस डेस्क के लिए बेस्ट पौधे (Lucky Plants)
मनी प्लांट
मनी प्लांट न सिर्फ़ सजावटी पौधा है बल्कि इसे पॉज़िटिव एनर्जी तरक़्क़ी का पौधा भी कहा जाता है। यह कैसा पोता है जिससे कम रोशनी और कम देखभाल में भी आसानी से लगाया जा सकता है। वास्तु के मुताबिक़ इसे ऑफ़िस के ईस्ट या साउथ ईस्ट कोने में रखने से धन वृद्धि के योग बनते हैं। इसका हरा रंग आँखों को ठंडक देता है और स्ट्रेस को कम करता है।
लकी बांस
लकी बांस आजकल लगभग हर ऑफ़िस में देखने को मिल जाता है। इसमें ख़ास तौर पर गुडलक और सक्सेस का चम्बल माना जाता है। एक कांच के बर्तन में पानी और कंकड़ डालकर इसे रखा जाता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये निगेटिव एनर्जी को ख़त्म कर ऑफ़िस में पॉज़िटिव माहौल बनाए रखता है। इसने वर्क डेक्स के नॉर्थ ईस्ट कोने में रखना शुभ होता है।
पीस लीली
अगर आपके ऑफ़िस का माहौल स्ट्रेसफुल है तो ऐसे में पीस लीली ज़रूर लगाएं। इसका सफ़ेद फूल ऑफ़िस में पॉज़िटिव एनर्जी लाता है और तनाव कम करता है। इसके अलावा ये पौधा हवा को शुद्ध करता है और ऑफ़िस में सुकून वाला माहौल बनाता है। इसे वर्क डेस्क के पास या कोने में रख सकते हैं।





