दुनिया भर में लाखों लोग हर रोज Gmail का इस्तेमाल करते हैं। ईमेल अब सिर्फ़ बातचीत का जरिया नहीं रहा, बल्कि बैंकिंग, बिज़नेस, ऑफिस वर्क और पर्सनल डेटा तक का सबसे बड़ा स्टोरेज प्लेटफॉर्म बन चुका है। ऐसे में गूगल की ओर से आई हालिया चेतावनी हर जीमेल यूजर के लिए गंभीर संकेत है।
गूगल ने साफ कहा है कि हैकर्स लगातार ऐसे यूजर्स को निशाना बना रहे हैं जिनके अकाउंट पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक्टिवेट नहीं है। कंपनी ने दुनियाभर के करीब 250 करोड़ जीमेल अकाउंट पर साइबर खतरे की बात कही है। इसका मतलब यह है कि अगर आपने समय रहते अपने अकाउंट को सुरक्षित नहीं किया, तो आपकी पर्सनल जानकारी और संवेदनशील डेटा हैकर्स के हाथ लग सकता है।
गूगल ने क्यों दिया इतना बड़ा अलर्ट?
- गूगल की सिक्योरिटी टीम ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें साफ बताया गया है कि हैकर्स ने ईमेल अकाउंट को निशाना बनाने के लिए फिशिंग अटैक और ब्रूट-फोर्स तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा दिया है।
- यूजर्स को नकली लिंक भेजकर पासवर्ड और ओटीपी हासिल करना।
- पासवर्ड का लगातार अनुमान लगाकर अकाउंट तक पहुंच बनाना।
- एक बार अकाउंट हैक होने पर बैंकिंग डिटेल, पर्सनल फोटो, ऑफिस डॉक्यूमेंट और सोशल मीडिया तक खतरे में आ सकते हैं।
- कंपनी के मुताबिक, जिन यूजर्स ने अपने अकाउंट पर 2-स्टेप वेरिफिकेशन सेट नहीं किया है, वे सबसे ज्यादा जोखिम में हैं। यही वजह है कि गूगल ने तत्काल पासवर्ड बदलने और सुरक्षा सेटिंग अपडेट करने की अपील की है।
कैसे करें Gmail अकाउंट को सुरक्षित?
1. पासवर्ड तुरंत बदलें
अगर आपका पासवर्ड लंबे समय से वही है या आपने इसे कई जगह इस्तेमाल किया है, तो तुरंत नया और स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं। पासवर्ड में अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें। “12345” या “password” जैसे आसान पासवर्ड से बचें।
2. टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें
गूगल का कहना है कि सिर्फ पासवर्ड से अकाउंट सुरक्षित नहीं रह सकता। सेटिंग में जाकर 2FA ऑन करें। इससे हर बार लॉगिन करते वक्त आपको मोबाइल या ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड मिलेगा।
3. फिशिंग ईमेल से सावधान रहें
साइबर अपराधी नकली ईमेल भेजकर अकाउंट की जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ईमेल आईडी और लिंक को ध्यान से जांचें। संदिग्ध ईमेल मिलने पर तुरंत डिलीट करें। 250 करोड़ जीमेल यूजर्स के लिए गूगल की खास सलाह
गूगल ने कहा है कि यह चेतावनी सिर्फ़ एक सामान्य अलर्ट नहीं है, बल्कि यह साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं की गंभीर तस्वीर है। भारत समेत एशियाई देशों में साइबर हमले तेजी से बढ़ रहे हैं और ज्यादातर लोग अपने ईमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने में लापरवाही बरतते हैं।
- गूगल ने सलाह दी है कि हर जीमेल यूजर अपने अकाउंट की सिक्योरिटी चेकअप करें।
- लॉगिन हिस्ट्री देखें और अगर कोई संदिग्ध डिवाइस दिखे तो तुरंत हटा दें।
- नियमित रूप से पासवर्ड बदलना और बैकअप ईमेल/फोन नंबर अपडेट करना न भूलें।





