MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

उमस ने कर दिया चेहरे का हाल बेहाल? घर की ये 2 चीजों की मदद से बापस पाएं निखार

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
बारिश के मौसम में बढ़ती नमी और पसीने की वजह से स्किन पर एक्ने और पिंपल्स की दिक्कत आम हो जाती है। ऐसे में केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय घर पर मौजूद चीजों से इलाज करना ज्यादा फायदेमंद और सुरक्षित माना जाता है। जानिए दो आसान घरेलू नुस्खे।
उमस ने कर दिया चेहरे का हाल बेहाल? घर की ये 2 चीजों की मदद से बापस पाएं निखार

बारिश का मौसम जहां ठंडक लेकर आता है, वहीं इसके साथ आती है उमस और स्किन की कई परेशानियां। उनमें सबसे आम है एक्ने और पिंपल्स। नमी और पसीने से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे चेहरे पर दाने और जलन बढ़ जाती है।

हर बार महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट लेना न तो आसान होता है और न ही सेफ। ऐसे में घरेलू उपाय ही सबसे बेस्ट और ट्रस्टेड ऑप्शन हैं। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं दो ऐसे आसान घरेलू नुस्खे जो स्किन की सफाई कर एक्ने से राहत दिला सकते हैं।

मानसून में स्किन के लिए क्यों जरूरी हैं घरेलू नुस्खे?

बेसन और नींबू का मास्क

बेसन स्किन को गहराई से साफ करता है और नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड एक्ने को सुखाता है। एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच नींबू का रस और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर धो लें। हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करने से एक्ने कम होने लगते हैं।

एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल

एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देता है और जलन कम करता है, वहीं टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स के बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। एक चम्मच एलोवेरा जेल में 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं और रात को सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं। सुबह ठंडे पानी से धो लें।

स्किन केयर में सफाई सबसे जरूरी

उमस भरे मौसम में चेहरा दिन में कम से कम दो बार माइल्ड फेसवॉश से धोना जरूरी है। बाहर से आने के बाद चेहरे को पानी से धोकर साफ करना चाहिए ताकि धूल, पसीना और ऑयल स्किन के पोर्स में जमा न हो। साथ ही स्किन को बार-बार छूने से बचें और साफ तौलिया इस्तेमाल करें।