नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नई इक्विटी गाइडलाइंस पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद इस पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले पर सरकार की आलोचना करने वालों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में UGC की इन गाइडलाइंस को “अस्पष्ट” बताते हुए इनके क्रियान्वयन पर अंतरिम रोक लगा दी थी। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को इन दिशा-निर्देशों को फिर से स्पष्ट रूप से तैयार करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद से यह मुद्दा चर्चा में है।
आलोचकों पर हमला, संसद में चुप्पी पर सवाल
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि वह पिछले दो दिनों से संसद जा रहे हैं, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य ने इस मुद्दे पर चर्चा करना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने कहा, “इसके बावजूद सरकार और विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं।”
दुबे ने अपने पोस्ट में सरकार का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिए गए फैसलों का भी जिक्र किया।
“जिस सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10 प्रतिशत आरक्षण देकर गरीबों की चिंता की, उसी सरकार को गालियां देना दुर्भाग्यपूर्ण है।” — निशिकांत दुबे, सांसद, BJP
‘संविधान के तहत चलेगा देश’
निशिकांत दुबे ने इस बात पर जोर दिया कि देश का कानून संविधान की धारा 14 और 15 के तहत ही संचालित होगा। उन्होंने कहा कि सभी निर्णय इन्हीं संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप लिए जाएंगे। दुबे ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने भी वही किया है, जिसकी बात मैं पहले से कर रहा था।”
उन्होंने अपने बयान से यह संकेत दिया कि UGC गाइडलाइंस को लेकर जो आशंकाएं और आरोप लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं। उन्होंने इस पूरे मामले को संविधान आधारित व्यवस्था का विषय बताते हुए न्यायपालिका के फैसले का समर्थन किया। दुबे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास बनाए रखें।





