Hindi News

खाटू श्याम मंदिर में 7 मिनट में अनोखी चोरी, हेलमेट पहने चोरों ने घंटे चुराए, फिर हाथ जोड़े

Written by:Banshika Sharma
Published:
ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित खाटू श्याम मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। हेलमेट पहने दो चोरों ने 7 मिनट के अंदर मंदिर से घंटे और ज्योत चुरा लिए। हैरान करने वाली बात यह है कि चोरी के बाद दोनों चोर भगवान को हाथ जोड़कर प्रणाम करके निकले, यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है।
खाटू श्याम मंदिर में 7 मिनट में अनोखी चोरी, हेलमेट पहने चोरों ने घंटे चुराए, फिर हाथ जोड़े

ग्रेटर नोएडा: दादरी इलाके में स्थित एक खाटू श्याम मंदिर में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो चोरों ने दिनदहाड़े मंदिर में घुसकर घंटे और अन्य सामान चुरा लिया। इस पूरी वारदात को सिर्फ 7 मिनट में अंजाम दिया गया। चोरों की सबसे अजीब हरकत यह थी कि वे चोरी करने के बाद भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए बाहर निकले। यह पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

मामला दादरी कस्बे के जारचा रोड पर स्थित सिद्धपीठ महाकालेश्वर मंदिर परिसर का है। इसी परिसर में बने खाटू श्याम मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। पुलिस ने मंदिर समिति की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

पुलिस को मिली CCTV फुटेज के मुताबिक, 24 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजकर 18 मिनट पर दो युवक मंदिर में दाखिल हुए। इनमें से एक ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट और हाथों में दस्ताने पहने हुए थे, जबकि दूसरे के कंधे पर एक बैग था।

मंदिर में घुसते ही दोनों ने पहले इधर-उधर देखकर जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने बैग में मंदिर में रखी छोटी ज्योत और घंटियां भरनी शुरू कर दीं। कुछ देर बाद उनकी नजर मंदिर में लगे एक बड़े घंटे पर पड़ी। उन्होंने बैग से प्लास निकालकर घंटे से बंधी चेन को काटा और उसे भी अपने बैग में रख लिया।

7 मिनट में चोरी, फिर भगवान को प्रणाम

चोरों ने इस पूरी वारदात को महज 7 मिनट में अंजाम दिया और दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर मंदिर से बाहर निकल गए। फुटेज में साफ दिख रहा है कि मंदिर से निकलते समय दोनों चोरों ने भगवान की मूर्ति के आगे हाथ जोड़े और प्रणाम किया। उनकी यह हरकत देखकर हर कोई हैरान है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मंदिर समिति ने दादरी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।