MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

IAS Transfer : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 31 आईएएस अफसरों के तबादले, अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
हरियााणा सरकार ने आईएएस विजयेंद्र कुमार को सहकारिता व कार्मिक (नियुक्तियां) विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव व हरियाणा आर्य बोर्ड का विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया है।
IAS Transfer : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 31 आईएएस अफसरों के तबादले, अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा, यहां देखें  पूरी लिस्ट

हरियाणा में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया गया है। राज्य की नायब सैनी सरकार ने गुरुवार को 31 IAS और 5 HCS अफसरों के तबादले किए हैं। इस लिस्ट में एडिशनल चीफ सेक्टरी , प्रिंसिपल सेक्टरी स्तर के अधिकारी भी शामिल है। 2 जिलों के डीसी भी बदले गए है।

राजशेखर वुंडरू को हरियाणा सरकार के फिशरीज़ डिपार्टमेंट में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और विनीत गर्ग को हरियाणा सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है।

Haryana IAS HCS Transfer

  1. डॉ. राजा शेखर वुंडरू को मत्स्य पालन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव ।
  2. उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष विनीत गर्ग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव ।
  3. विजयेंद्र कुमार को सहकारिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रस्तावित हरियाणा आय संवर्द्धन बोर्ड का विशेष कार्य अधिकारी तथा कार्मिक (नियुक्तियां) विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव ।
  4. डी. सुरेश को हरियाणा भवन, नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रधान सचिव ।
  5. श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन अब अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव ।
  6. पंकज अग्रवाल को हरियाणा का मुख्य निर्वाचन अधिकारी, चुनाव विभाग का प्रधान सचिव और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का प्रधान सचिव । वे भारत के निर्वाचन आयोग की सहमति के बाद ही कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ।
  7. अमनीत पी. कुमार को भविष्य विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग और विदेश सहयोग विभाग का आयुक्त एवं सचिव ।
  8. हाउसिंग फॉर ऑल और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन अब अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव ।
  9. डॉ.अमित कुमार अग्रवाल को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग का आयुक्त एवं सचिव।
  10. आशिमा बराड़ को आबकारी एवं कराधान विभाग तथा वित्त विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया गया है।
  11. सी.जी. रजनीकान्थन को मानव संसाधन विभाग तथा वित्त विभाग का आयुक्त एवं सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव, केंद्रीय परीक्षा समिति का सचिव तथा सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का आयुक्त एवं सचिव।
  12. खेल विभाग के महानिदेशक एवं सचिव संजीव वर्मा अंबाला मंडल के आयुक्त।
  13. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विकास एवं पंचायत विभाग का आयुक्त एवं सचिव तथा हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम का प्रबंध निदेशक ।
  14. हारट्रोन के प्रबंध निदेशक, सभी के लिए आवास विभाग के महानिदेशक एवं सचिव, आवास बोर्ड के मुख्य प्रशासक तथा हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे. गणेशन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का प्रबंध निदेशक ।
  15. राज्यपाल के सचिव अतुल कुमार अब अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव ।
  16. दुष्मंता कुमार बेहरा को विकास एवं पंचायत विभाग का महानिदेशक एवं सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का महानिदेशक एवं सचिव तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग का महानिदेशक ।
  17. अंशज सिंह को स्वर्ण जयंती हरियाणा राजकोषीय प्रबंधन संस्थान का महानिदेशक तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का महानिदेशक एवं सचिव ।
  18. यश गर्ग को राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम प्रबंध निदेशक तथा वित्त निगम का प्रबंध निदेशक।
  19. हिसार मंडल के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हिसार महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी ।
  20. जयबीर सिंह आर्य को मानवाधिकार आयोग का सचिव।
  21. पर्यटन विभाग के निदेशक और विशेष सचिव तथा राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा पर्यटन निगम का प्रबंध निदेशक।
  22. सुशील सारवान अब सोनीपत उपायुक्त।
  23. मनोज कुमार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन का आयुक्त, चिकित्सा सेवा निगम का प्रबंध निदेशक तथा आयुष विभाग का निदेशक ।
  24. अनीश यादव को शिकायत विभाग का विशेष सचिव, हिसार का उपायुक्त, एचएसवीपी, हिसार का प्रशासक और शहरी संपदा, हिसार का अतिरिक्त निदेशक
  25. राहुल नरवाल को ग्रामीण विकास विभाग का निदेशक और विशेष सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा कॉन्फेड का प्रबंध निदेशक ।
  26. डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी को एचएसवीपी, रोहतक का प्रशासक और शहरी संपदा, रोहतक का अतिरिक्त निदेशक
  27. साहिल गुप्ता को भिवानी का उपायुक्त ।
  28. अनुपमा अंजलि को एचएसवीपी, फरीदाबाद का प्रशासक और शहरी संपदा, फरीदाबाद का अतिरिक्त निदेशक ।
  29. रेवाड़ी के उप नगर आयुक्त श्री राहुल मोदी को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, रेवाड़ी का अतिरिक्त कार्यभार ।
  30. लक्षित सरीन को सोनीपत का अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी ।
  31. सोनू भट्ट को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, करनाल ।
  32. महावीर प्रसाद को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, कुरुक्षेत्र ।
  33. उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव, खान एवं भूविज्ञान के अतिरिक्त निदेशक तथा हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सचिव  महेंद्र पाल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अंबाला का अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी तथा एपीजेड, अंबाला में विशेष अधिकारी।
  34. सिरसा के जिला नगर आयुक्त श्री वीरेंद्र सिंह सहरावत को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सिरसा का अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी ।
  35. जयदीप कुमार को पलवल का अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी।
  36. चिन्मय गर्ग को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का ओएसडी तथा सचिव (कानूनी)

Transfer Order