Thu, Dec 25, 2025

IAS Transfer: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, राज्य में एक साथ 6 आईएएस अफसर इधर से उधर, मिला नया कार्यभार, देखें लिस्ट  

Published:
राज्य में 6 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। ट्रांसफर का आदेश जारी हो चुका है। आइए जानें किसे कहाँ भेजा गया है?
IAS Transfer: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, राज्य में एक साथ 6 आईएएस अफसर इधर से उधर, मिला नया कार्यभार, देखें लिस्ट  

IAS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का स्थानंतरण हुआ है। तबादले और नियुक्ति से संबंधित आदेश शासन ने 4 मई रविवार को जारी कर दिया है।

अलीगढ़ नगर आयुक्त के पद पर प्रेम प्रकाश मीणा को नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव के पद पर कार्यरत थे। कृति राज को नया मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव बनाया गया है। इससे पहले वह संयुक्त मैजिस्ट्रेट फिरोजाबाद पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इन्हें मिला अतिरिक्त प्रभार

अविनाश कृष्ण सिंह, महानिदेशक, प्राविधिक शिक्षा यूपी को वर्तमान पद के साथ-साथ सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपी गई है। प्राविधिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव पद विनोद कुमार को नियुक्त किया गया है, जो वर्तमान में नगर आयुक्त अलीगढ़ पद पर पदस्थ हैं।

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी 

ए. दिनेश कुमार, विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग, यूपी को विशेष सचिव, गृह विभाग पद पर नियुक्त किया गया है। बृजराज सिंह यादव को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद, लखनऊ पद पर भेजा गया है। इससे पहले विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, यूपी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इससे पहले हुआ था कई आईएएस अधिकारियों का तबादला

पिछले कुछ दिनों में राज्य की ब्यूरोक्रेसी में लगातार बदलाव हो रहे हैं। इसी हफ्ते राजेन्द्र सिंह, पूजा यादव, संयुक्ता समददा समेत 6 अधिकारियों का तबदला किया गया था। वहीं 21 अप्रैल को 33 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बरेली, आजमगढ़, वाराणसी, कुशीनगर, महोबा समेत 11 जिलों के जीलाधिकारी (डीएम) बदले गए थे।