MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

वोट चोरी के आरोप पर इंडिया गठबंधन की बड़ी तैयारी, राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद से चुनाव आयोग तक होगा मार्च

Written by:Mini Pandey
Published:
विपक्ष का यह प्रदर्शन राहुल गांधी के उस आरोप के बाद हो रहा है, जिसमें उन्होंने निर्वाचन आयोग पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया था।
वोट चोरी के आरोप पर इंडिया गठबंधन की बड़ी तैयारी, राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद से चुनाव आयोग तक होगा मार्च

इंडिया गठबंधन के सांसद, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सोमवार को संसद से निर्वाचन आयोग तक मार्च करेंगे। यह मार्च विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के जरिए कथित वोट चोरी के विरोध में होगा। सूत्रों के अनुसार, गठबंधन के फ्लोर लीडर भी निर्वाचन आयुक्तों से मिलकर अपनी आपत्तियां औपचारिक रूप से दर्ज करेंगे। मार्च सुबह करीब 11:30 बजे संसद से शुरू होने की उम्मीद है।

विपक्ष का यह प्रदर्शन राहुल गांधी के उस आरोप के बाद हो रहा है, जिसमें उन्होंने निर्वाचन आयोग पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया था। उन्होंने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा सीट के कांग्रेस के विश्लेषण का हवाला देते हुए दावा किया कि वहां लगभग एक लाख वोट चुराए गए। राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में वोट चोरी के अपने आरोपों को दोहराया और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए स्वच्छ मतदाता सूची को आवश्यक बताया।

‘लोकतंत्र की रक्षा के लिए व्यापक लड़ाई’

राहुल गांधी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए इसे व्यापक लड़ाई से जोड़ते हुए एक्स पर लिखा, “वोट चोरी एक व्यक्ति, एक वोट के मूल सिद्धांत पर हमला है। स्वच्छ मतदाता सूची स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अनिवार्य है। हमारा निर्वाचन आयोग से स्पष्ट अनुरोध है कि पारदर्शी रहें और डिजिटल मतदाता सूची जारी करें ताकि लोग और दल उसका ऑडिट कर सकें। यह लड़ाई हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए है।”

‘मतदाता सूची हेरफेर के खिलाफ संघर्ष’

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कथित मतदाता सूची हेरफेर के खिलाफ लड़ाई को भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए करो या मरो मिशन के समान बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी 11 अगस्त को अपने महासचिवों, प्रभारियों और फ्रंटल संगठन प्रमुखों की बैठक आयोजित करेगी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे, ताकि कथित मतदाता सूची हेरफेर और चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के अगले चरण की योजना बनाई जा सके।