MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

यात्री कृपया ध्यान दीजिए! सितंबर में चलेगी 12 स्पेशल ट्रेनें, कई ट्रेनों का विस्तार, देखें रूट-शेड्यूल

Written by:Pooja Khodani
Published:
आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का विस्तार 16 सितम्बर तक 05 फेरों के लिए और पूर्णिया कोर्ट-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी का विस्तार 15 सितम्बर तक 18 फेरों के लिए किया गया है।
यात्री कृपया ध्यान दीजिए! सितंबर में चलेगी 12 स्पेशल ट्रेनें, कई ट्रेनों का विस्तार, देखें रूट-शेड्यूल

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे पितृपक्ष, छठ और दिवाली को देखते हुए सितंबर महीने में बिहार, दिल्ली,उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। आनंद विहार दिल्ली से बिहार के सहरसा पूर्णिया कोर्ट  के साथ पूर्व मध्य रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। इधऱ, सितंबर में एक दर्जन ट्रेनें निरस्त की गई है।

सितंबर में चलेगी एक दर्जन स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 07, 12 , 17 सितम्बर 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 13:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 09:30 गया पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01662 गया–रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 , 15 व 20 सितम्बर 2025 को गया स्टेशन से अपराह्न 14:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन पूर्वान्ह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। यह ट्रेन भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज, मिर्जापुर, सासाराम समेत कई स्टेशनों पर ठहरेगी।
  • गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 15 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को रात 11:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल दिनांक 28 सितंबर से 16 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार की शाम 5:45 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन रात 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
  • गाड़ी नंबर 09817 सोगरिया(कोटा) गया एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 6 से 20 सितम्बर 2025 तक रात 11:10 बजे कोटा से चलकर अगले दिन देर रात 10:50 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09818 गया सोगरिया एक्सप्रेस 7 सितंबर से 21 सितंबर के बीच हर रविवार रात 12:10 बजे गया से रवाना होकर सोमवार रात 10:25 पर सोगरिया पहुंचेगी।यह गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।
  • गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 18 नवंबर (15 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को सियालदह से शाम 6:15 बजे से चलकर अगले दिन रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल 01 अक्टूबर से 19 नवंबर बीच प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को गोरखपुर से 13:00 बजे प्रस्थान करेगी. और अगले दिन 07:30 बजे सियालदह पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 03527 आसनसोल-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 07 नवंबर तक (07 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 13:20 बजे प्रस्थान करेगी. और अगले दिन 03:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल दिनांक 27 सितंबर से 08 नवंबर के बीच त्येक शनिवार को गोरखपुर से 06:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल – पटना पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 09 नवंबर (04 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को 13:20 बजे आसनसोल से खुलगी।
  • गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 09 नवंबर के बीच (04 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को पटना से 21:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का हुआ विस्तार

  • गाड़ी संख्या 05575 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक 20 अगस्त से 10 सितम्बर तक 04 फेरों के लिए किया गया है। गाड़ी संख्या 05576 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का विस्तार 16 सितम्बर तक 05 फेरों के लिए किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 15 सितम्बर तक 18 फेरों के लिए किया गया है।गाड़ी संख्या 05580 आनन्द विहार टर्मिनस-पूर्णिया कोट विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 20 अगस्त से 17 सितम्बर तक 17 फेरों के लिए किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल अब  13 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी। ट्रेन संख्या 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल  14 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 05517 सरायगढ़-देवघर स्पेशल  24 अगस्त और ट्रेन संख्या 05518 देवघर-सरायगढ़ स्पेशल  25 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी।

सितंबर में रद्द रहेगी ये ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस – 26 अगस्त, 9 सितंबर
  • गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस – 29 अगस्त, 12 सितंबर
  • गाड़ी संख्या 18523 विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस – 27  व 31 अगस्त, 7 व 10 सितंबर
  • गाड़ी संख्या 18524 बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस – 28 अगस्त, 1, 8, 11 सितंबर
  • गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस – 28 अगस्त
  • गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस – 31 अगस्त
  • गाड़ी संख्या 07051, 07052, 07005, 07006 चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल – 30 अगस्त से 4 सितंबर तक
  • गाड़ी संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस – 7 सितंबर
  • गाड़ी संख्या 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस – 9 सितंबर
  • गाड़ी संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस – 6 सितंबर
  • गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 8 सितंबर
  • गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस – 8 सितंबर
  • गाड़ी संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस – 9 सितंबर

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।