ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला गया था, जिसे इंग्लैंड की टीम ने चार विकेट से अपने नाम कर लिया। हालांकि पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है और सीरीज अपने नाम कर चुका है, लेकिन इंग्लैंड के लिए यह जीत बेहद अहम रही। बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने 18 मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कोई मुकाबला जीता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले के हीरो इंग्लैंड के जोश टंग रहे हैं। जोश टंग ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से इंग्लैंड को 175 रनों का लक्ष्य दिया गया था, जिसे इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली और जैकब बेथेल ने शानदार बल्लेबाजी की और कोई भी विकेट नहीं गंवाया, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
स्कोरकार्ड पर नजर डालें
मुकाबले पर नजर डालें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में केवल 45 ओवर बल्लेबाजी की और मात्र 152 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में भी जोश टंग ने कमाल का प्रदर्शन किया। जोश टंग ने ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जोश टंग के अलावा गस एटकिंसन ने दो सफलताएं हासिल कीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन नेसर के बल्ले से निकले। नेसर ने 29 रनों की पारी खेली।
ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए
वहीं इंग्लैंड की पहली पारी भी कम रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में केवल 110 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नेसर ने चार सफलताएं हासिल कीं, जबकि बोलैंड ने तीन विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड पर पहली पारी में 42 रनों की बढ़त हासिल की। हालांकि इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी केवल 132 रनों पर सिमट गई। जोश टंग ने दूसरी पारी में भी कमाल का प्रदर्शन किया और दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। हालांकि दूसरी पारी में ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि बेन स्टोक्स ने तीन विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ढ़ेर हुई
ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका, हालांकि ट्रैविस हेड ने 46 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 132 रनों पर सिमटने के चलते इंग्लैंड को 175 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की दूसरी पारी में क्रॉली और बेटेल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की, जबकि बेथेल ने 46 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड को मुकाबला जिता दिया।





