Hindi News

गुवाहाटी में ‘क्लीन स्वीप’ पर भारत की नजरें, न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 5वीं T20 सीरीज जीतने का मौका

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। सीरीज में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया यह मैच जीतकर न्यूजीलैंड पर लगातार पांचवीं सीरीज जीत दर्ज करना चाहेगी। गुवाहाटी की पिच पर एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है।
गुवाहाटी में ‘क्लीन स्वीप’ पर भारत की नजरें, न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 5वीं T20 सीरीज जीतने का मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और अब उसकी नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर हैं। यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा।

अगर टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है, तो यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज जीत होगी। इससे पहले सीरीज के दोनों मुकाबलों में रनों की बारिश देखने को मिली है, जहां तीन पारियों में 200 से ज्यादा का स्कोर बना। गुवाहाटी की पिच भी बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, ऐसे में एक और रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद है।

आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी

टी-20 क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 27 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 14 में भारत को जीत मिली, जबकि 10 मैच न्यूजीलैंड ने जीते और 3 टाई रहे। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच खेले गए 13 मैचों में से 9 में मेजबान टीम ने बाजी मारी है। न्यूजीलैंड को भारत में सिर्फ 4 मैचों में ही जीत नसीब हुई है। न्यूजीलैंड ने भारत को आखिरी बार 6 साल पहले अपनी धरती पर 2-1 से हराया था, जिसके बाद से भारत ने कीवी टीम को लगातार 4 सीरीज में मात दी है।

टीम इंडिया में अक्षर और बुमराह की वापसी संभव

तीसरे टी-20 के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल की वापसी हो सकती है। उनके साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया था, वे भी प्लेइंग-11 में लौट सकते हैं। ऐसे में अर्शदीप सिंह को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

फॉर्म में लौटे कप्तान सूर्यकुमार

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी-20 में 82 रनों की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। यह 23 पारियों के बाद टी-20 में उनका पहला अर्धशतक था। उनके अलावा अभिषेक शर्मा और ईशान किशन भी सीरीज में एक-एक अर्धशतक लगा चुके हैं। गेंदबाजी में शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई है।

न्यूजीलैंड को फिलिप्स से उम्मीदें

न्यूजीलैंड के लिए इस सीरीज में ग्लेन फिलिप्स सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अब तक 97 रन बनाए हैं, जिसमें पहले मैच में खेली गई 78 रनों की पारी भी शामिल है। गेंदबाजी में जैकब डफी ने 3 विकेट लिए हैं। पिछले मैच में महंगे साबित हुए जैकरी फॉल्क्स की जगह टीम आज काइल जैमिसन को मौका दे सकती है।

गुवाहाटी की पिच और मौसम का हाल

बरसापारा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां खेले गए 4 टी-20 मैचों में से 6 में से 4 पारियों में स्कोर 220 के पार गया है। 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर भारत के खिलाफ 223 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। मौसम की बात करें तो गुवाहाटी में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है और मैच के दौरान तापमान 17 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।