Wed, Jan 7, 2026

वायरल हो रही तस्वीरों पर भड़की क्रिकेटर प्रतिका रावल, कहा – ‘मैं इसकी इजाजत नहीं देती’

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों पर नाराजगी जताई है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
वायरल हो रही तस्वीरों पर भड़की क्रिकेटर प्रतिका रावल, कहा – ‘मैं इसकी इजाजत नहीं देती’

सोशल मीडिया पर इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी प्रतिका रावल चर्चा में हैं। दरअसल, आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के चलते प्रतिका रावल की लोकप्रियता बढ़ी थी, लेकिन लोकप्रियता के साथ-साथ अब उन्हें ट्रोलिंग और डिजिटल छेड़छाड़ का भी सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर अब उन्होंने आपत्ति जताई है और सोशल मीडिया के माध्यम से नाराजगी जाहिर की है।

इस समय सोशल मीडिया पर प्रतिका रावल की एडिटेड और मॉडिफाइड तस्वीरें वायरल होने लगी हैं। कई तस्वीरों को बिना अनुमति के बदला गया है, जिसके बाद प्रतिका रावल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जताई है और इस मुद्दे को लेकर खुलकर बात रखी है।

जानिए उन्होंने क्या कहा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिका रावल ने लिखा कि “है @Grok में अपनी किसी भी तस्वीर को एडिट या मॉडिफाई करने की इजाजत नहीं देती हैं, चाहे वह पहले पोस्ट की गई हो या आगे शेयर की जाने वाली हो। अगर कोई थर्ड पार्टी उनकी तस्वीरों में किसी तरह का बदलाव करने की मांग करता है तो उसे तुरंत मना किया जाए।” प्रतिका रावल का यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है और उनके दोस्तों द्वारा भी इसका समर्थन किया जा रहा है।

दरअसल, आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में प्रतिका रावल ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, इंजरी के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं और फाइनल मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं बन पाई थीं, लेकिन सेलिब्रेशन के दौरान व्हीलचेयर पर टीम के साथ जुड़ी थीं, जिसके बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

कैसा रहा था उनका प्रदर्शन?

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में प्रतिका रावल ने सात मुकाबलों में 308 रन बनाए थे और भारत की ओर से दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। वहीं, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह चौथे स्थान पर थीं। हालांकि टूर्नामेंट के दौरान उन्हें चोट लग गई और वह बाहर हो गईं। अगर वह इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर नहीं होतीं तो उनका प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था और वह स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन सकती थीं। प्रतिका रावल ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली से की थी और सीनियर घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद वह रेलवे की टीम से जुड़ीं और भारतीय क्रिकेट टीम में जगह हासिल की।