Hindi News

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने किया ध्वजारोहण, बोले- लोकसेवकों का कर्तव्य है संविधान का पालन

Written by:Ankita Chourdia
Published:
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सूचना भवन में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने किया ध्वजारोहण, बोले- लोकसेवकों का कर्तव्य है संविधान का पालन

Uttarakhand Republic Day

देहरादून: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूचना भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा, एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई।

ध्वजारोहण के बाद महानिदेशक ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह दिन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।

नागरिक कर्तव्यों का बोध कराता है संविधान

अपने संबोधन में बंशीधर तिवारी ने संविधान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें अधिकारों के साथ-साथ हमारे कर्तव्यों का भी बोध कराया है। एक नागरिक और विशेष रूप से लोकसेवक होने के नाते इन कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

“गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र, संविधानिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।” — बंशीधर तिवारी, सूचना महानिदेशक

निष्ठा और ईमानदारी से करें दायित्वों का निर्वहन

महानिदेशक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम करते हुए राज्य और देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर सूचना विभाग के अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी, उपनिदेशक रवि बिजारनिया, सहायक निदेशक श्रीमती अर्चना सहित अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।