MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

क्या आप 5 सेकेंड में अलग टीपॉट ढूंढ़ सकते हैं? केवल तेज नजर वाले ही पास कर पाते हैं ये टेस्ट

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Optical Illusion: अगर आपको लगता है कि आपकी नज़रें तेज़ है और ध्यान भी ग़ज़ब का है तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट बिलकुल आपके लिए है। इस देश की सबसे ख़ास बात यह है कि आपको की पाँच सेकंड की अलग फ़ोटो में दिखाई गई चाय की केतली में से सबसे अलग केतली को ढूँढना है।
क्या आप 5 सेकेंड में अलग टीपॉट ढूंढ़ सकते हैं? केवल तेज नजर वाले ही पास कर पाते हैं ये टेस्ट

ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) यानी आँखों को कन्फ्यूज़ करने वाली ऐसी तस्वीरें, जो किसी चैलेंज से कम नहीं होती है। सोशल मीडिया पर असर इस तरह की तस्वीरें वायरल होती रहती है। इन तस्वीरों को हल करने में ना सिर्फ़ बच्चे बल्कि बड़े बुजुर्गों को भी बड़ा मज़ा आता है। आज अपनी सामने जो तस्वीर मौजूद है इसमें आपको एक जैसी दिखाई देने वाली कई चाय की केतली नज़र आ रही होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन केतली में सबसे अलग एक केतली है जिसे आपको पाँच सेकंड में ढूँढना है।

यही ट्विस्ट इस टेस्ट को और भी मज़ेदार बना देता है। ऐसा कहा जा रहा है कि केवल तेज़ फ़ोकस वाले लोग ही इस चैलेंज को पाँच सेकंड में कर पाते हैं, क्या आप भी इसे हल करने के लिए तैयार है, अगर हाँ तो बिना देर करते हुए चलिए जानते हैं।

ब्रेन एक्सरसाइज के लिए बना परफेक्ट टेस्ट

यह ऑप्टिकल इल्यूजन न सिर्फ मजेदार है, बल्कि दिमागी कसरत के लिए भी जबरदस्त है। इस तरह की तस्वीरें हमारे दिमाग की फोकस, ऑब्जर्वेशन और डिटेल्स पकड़ने की क्षमता को परखती हैं। जब आप ऐसे चैलेंज करते हैं, तो आपकी सोचने की क्षमता और एकाग्रता दोनों बेहतर होती हैं।

ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़े हैं कई वैज्ञानिक तथ्य

ऑप्टिकल इल्यूजन केवल मज़े के लिए नहीं होते, बल्कि इनके पीछे विज्ञान और मनोविज्ञान दोनों का मजबूत आधार होता है। रिसर्च बताती है कि ऐसे ब्रेन गेम्स करने से मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है और कॉग्निटिव स्किल्स बढ़ती हैं।

Optical Illusion