भोपाल के पारिका होम स्टे में छात्रा की मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है, छात्रा सुबह घर से कालेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन शाम को उसके परिजनों को शासकीय अस्पताल से उसकी मौत की खबर मिली। पुलिस उसके बॉयफ्रेंड को तलाश रही है, जो उसकी मौत के समय उसके साथ था।
कालेज जाने निकली छात्रा आई मौत की खबर
भोपाल में 07 जनवरी को प्रिया नाम की छात्रा की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई, छात्रा सुबह 10 बजे अपने चूना भट्टी स्थित घर से नूतन कालेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन कालेज जाने की बजाए छात्रा चूना भट्टी स्थित पारिका होम स्टे पहुँच गई, यहाँ कुछ देर बाद ही वो छत्त से नीचे गिरी और उसकी मौत हो गई।
घरवाले हुए बदहवास
छात्रा को उसका दोस्त तुषार कपिल जे पी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, तुषार यह सुनते ही मौके से फरार हो गया, अस्पताल प्रबंधन ने मृतिका प्रिया के घरवालों को उसकी मौत की खबर दी, बदहवास घरवाले अस्पताल पहुंचे, वो हैरान थे कि प्रिया कालेज के लिए घर से निकली थी फिर आखिर उसकी मौत कैसे हो गई।
दोस्त से हुआ विवाद
प्रिया की मौत की सूचना चूना भट्टी पुलिस को दी गई, पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला प्रिया कालेज न जाकर अपने दोस्त तुषार से मिलने पारिका होम स्टे आ गई, यहाँ उसके दोस्त से उसका विवाद हुआ और वो छत्त से नीचे गिर गई, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने प्रिया के परिजनों से पूछताछ की तो सामने आया कि तुषार और प्रिया दोस्त थे, पहले तुषार प्रिया के घर के पास ही रहता था लेकिन परिजनों की नाराजगी के चलते तुषार ने पारिका होम स्टे में रहना शुरू कर दिया था और प्रिया यहाँ उससे मिलने आती थी।
विवाद के बाद प्रिया की मौत
पुलिस को पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि घटना के दिन प्रिया और तुषार के बीच जमकर झगड़ा हुआ और फिर दोनों के चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी और कुछ देर बाद ही प्रिया के नीचे गिरने की आवाज आई, पुलिस को मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने तुषार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
फरार बॉयफ्रेंड
तुषार खंडवा का रहने वाला है, प्रिया की मौत के बाद वो फरार है, पुलिस उसे तलाश रही है, चूना भट्टी थाने की पुलिस की एक टीम तुषार को पकड़ने खंडवा भी पहुंची, लेकिन तुषार फरार हो गया। फिलहाल पुलिस तुषार को तलाश रही है। उसके मिलने के बाद ही साफ होगा आखिर उस दिन ऐसा क्या हुआ कि प्रिया मौत के मुहँ में चली गई।





