गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। लाल परेड मैदान में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के चलते शहर के कई प्रमुख मार्गों पर सुबह से ही ट्रैफिक का दबाव रहेगा। ऐसे में अगर आप आज घर से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं, तो ट्रैफिक प्लान जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
26 जनवरी को लाल परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन और पार्किंग की विस्तृत व्यवस्था लागू की है, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानी न हो।
लाल परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह
भोपाल के लाल परेड मैदान में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लाल परेड ग्राउंड और उसके आसपास के इलाकों में यातायात का दबाव बना रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा कारणों से कुछ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सीमित या पूरी तरह बंद रहेगी।
हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल परेड ग्राउंड के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाता है, लेकिन इस बार सुरक्षा इंतजामों को और कड़ा किया गया है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों, अधिकारियों और आम नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो और शहर का ट्रैफिक भी यथासंभव सुचारू बना रहे।
पास धारकों के लिए एंट्री और पार्किंग की विशेष व्यवस्था
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले पास धारकों के लिए अलग-अलग एंट्री गेट और पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। प्रशासन ने यह व्यवस्था इसलिए की है ताकि कार्यक्रम स्थल के भीतर और बाहर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
लाल पास धारकों को हॉस्पिटैलिटी गेट-1 से प्रवेश दिया जाएगा। इनके वाहनों के लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के ग्लास गेट के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पीला पास रखने वालों को मैनेजमेंट गेट-6 से एंट्री मिलेगी और पुलिस बैंड स्कूल के सामने उनके वाहनों की पार्किंग होगी।
हरा पास धारकों को भी मैनेजमेंट गेट-6 से प्रवेश मिलेगा, जबकि उनके वाहनों के लिए रेड परेड ग्राउंड के पीछे स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में पार्किंग तय की गई है। वहीं, नीला पास रखने वालों को विक्ट्री गेट-3 से एंट्री दी जाएगी और DIG विस्बल कार्यालय के सामने पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
इन प्रमुख मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
26 जनवरी को भोपाल ट्रैफिक अपडेट के तहत कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है। रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछली घर, खटलापुरा और PHQ टी-जंक्शन होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इससे लाल परेड ग्राउंड के आसपास ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
TT नगर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर जाने वाली बसें और भारी वाहन लिंक रोड नंबर-1, डीबी मॉल, सुभाष नगर ROB ब्रिज और प्रभात चौक के रास्ते संचालित किए जाएंगे। इससे शहर के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रहेगी।
पुलिस हेडक्वार्टर टी-जंक्शन और कंट्रोल रूम टी-जंक्शन के बीच सुबह 7:30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आम वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। इसके अलावा पुराने एसपी ऑफिस टी-जंक्शन से शब्बन चौक के बीच किसी भी प्रकार की वाहन पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।
#ट्रैफिक_पुलिस_भोपाल #RepublicDay, 26 जनवरी 2026 को प्रातः 06ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन के दौरान लाल परेड मैदान के आसपास मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा,डायवर्सन एवं पार्किग प्लान जनसुविधा के लिए उपलब्ध है । @CP_Bhopal pic.twitter.com/AePbD7teCu
— DCP Traffic, Bhopal (@dcpbpl_Traffic) January 24, 2026





