Hindi News

भोपाल: वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से शिकायत करने की बात आई सामने

Written by:Ankita Chourdia
Published:
भोपाल जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी को शाहजहांनाबाद पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर फर्जी नियुक्ति पत्रों के जरिए बार-बार शिकायत कर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप है। कुरैशी पहले पुलिस विभाग से बर्खास्त हो चुका है।
भोपाल: वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से शिकायत करने की बात आई सामने

भोपाल। वक्फ बोर्ड में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिकायतें कर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में भोपाल जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहजहांनाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

अलीम कुरैशी पर आरोप है कि वह वक्फ बोर्ड के फर्जी नियुक्ति पत्रों और अन्य कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोकायुक्त संगठन में बार-बार शिकायतें करता था। इसका मकसद सरकारी मशीनरी पर दबाव बनाकर अवैध लाभ लेना और बोर्ड की छवि को नुकसान पहुंचाना था।

पुलिस विभाग से बर्खास्त हो चुका है आरोपी

गौरतलब है कि अलीम कुरैशी पहले मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ था। कार्यकाल के दौरान ही उस पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कई गंभीर आरोप लगे थे, जिसके चलते उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। पुलिस सेवा से बाहर होने के बाद कुरैशी राजनीति में सक्रिय हो गया और भोपाल जिला वक्फ कमेटी का अध्यक्ष बना।

फर्जी दस्तावेजों से ब्लैकमेलिंग का खेल

फर्जी दस्तावेजों से ब्लैकमेलिंग का खेल

पुलिस जांच के अनुसार, कुरैशी ने 17 अगस्त 2023 को लोकायुक्त संगठन में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में शिकायत के आधारों को सही नहीं पाए जाने पर इसे खारिज कर दिया गया था। इसके बावजूद, कुरैशी ने पुनः 13 जनवरी को उसी विषय पर शिकायत की।

इस बार की जांच में यह खुलासा हुआ कि शिकायत के साथ लगाए गए वक्फ बोर्ड के नियुक्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी थे। बोर्ड ने ऐसे कोई भी पत्र कभी जारी ही नहीं किए थे। जांच एजेंसियों का मानना है कि इन हरकतों से न केवल सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हुआ, बल्कि वक्फ बोर्ड की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची और आम लोगों में भ्रम फैला।

रिमांड पर बड़े खुलासे की उम्मीद

पुलिस ने आरोपी को अदालत से रिमांड पर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि फर्जी दस्तावेज कहां और कैसे तैयार किए गए, इस साजिश के पीछे और कौन लोग शामिल हैं और इसका असली मकसद क्या था। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में वक्फ संपत्तियों से जुड़े किसी बड़े माफिया के नाम भी सामने आ सकते हैं।