Tue, Dec 30, 2025

नीमच में भील युवक की हत्या का मामला, कमलनाथ ने भूरिया की अध्यक्षता में बनाई जांच कमेटी

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
नीमच में भील युवक की हत्या का मामला, कमलनाथ ने भूरिया की अध्यक्षता में बनाई जांच कमेटी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नीमच के सिंगोली थाना क्षेत्र में भील युवक की पिकअप वाहन से बांधकर की गई हत्या का मामला सियासी रंग ले रहा है। इस पूरे मामले की जांच के लिए अब कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने पांच सदस्यों की जांच कमेटी बनाई है जो अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।

बीजेपी विधायक बोले- “सरकार को खत्म कर देगा बिजली विभाग”

नीमच के सिंगोली थाना क्षेत्र में कन्हैया लाल भील नामक आदिवासी युवक को बुरी तरीके से पीटने और उसके बाद उसे पिकअप वाहन से बांधकर घसीटने की घटना पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। शनिवार को इस युवक की मौत हो गई थी और उसके बाद ट्वीट करके कमलनाथ सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े किए थे। अब कमलनाथ ने इस घटना को मानवता और प्रदेश के माथे पर कलंक बताते हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता में 5 सदस्य जांच कमेटी बनाई है जो सिंगोली जाएगी और इस पूरी घटना के साक्ष्य जुटाने का काम करेगी। यह कमेटी मौके पर जाकर पीड़ित परिवार और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात करेगी और उसके बाद अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। इस जांच दल में चार अन्य विधायक हर्ष विजय गहलोत, पाची लाल मीणा, दिलीप गुर्जर और मनोज चावला शामिल किए गए हैं।