अयोध्या में स्थापित भव्य राम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ पर देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, तिथि के अनुसार कल बुधवार को द्वादशी के दिन रामलला के विराजमान होने के दो साल पूरे होंगे, इस विशेष दिन पर भोपाल के मालवीय नगर में राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति स्थापित की गई है जिसका शुभारम्भ आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया।
सदियों के इन्तजार के बाद प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से अदालत के आदेश के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर की स्थापना आज से दो साल पहले हुई थी, अंग्रेजी तारीख के हिसाब से उस दिन 22 जनवरी थी लेकिन हिंदू पंचांग तिथि के अनुसार द्वादशी थी इसलिए सनातनी हिंदू तिथि के अनुसर ही मंदिर की वर्षगाँठ मनाते हैं जो कल 31 दिसंबर द्वादशी को है, अब तक लाखों लोग अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन कर चुके हैं लेकिन फिर भी बहुत से लोग हैं जो अयोध्या नहीं जाये हैं, ऐसे ही भक्तों के लिए भोपाल में मंदिर की प्रतिकृति की स्थापना की गई है।
सीएम डॉ मोहन यादव ने राम मंदिर प्रतिकृति का शुभारम्भ किया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मंगलवार को मालवीय नगर में संतों और विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ इस प्रतिकृति के दर्शनों का शुभारम्भ किया, कार्यक्रम में मौजूद विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा प्रभु श्रीराम का जीवन हमें सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति उनका कर्तव्यभाव आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक है। श्री रामलला विराजमान की वर्षगांठ केवल एक तारीख नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक गौरव के पुनर्जागरण का उत्सव है। यह उत्सव हमारी सनातन एकता और संस्कारों को और मजबूत करता है।
31 को मदहोश होने की जरुरत नहीं
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कल बुधवार को राम मंदिर की स्थापना के दो साल पूरे होंगे, मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप एक बाद अवध धाम अर्थात अयोध्या अवश्य जाएँ और जो नहीं जा पाए वो यहाँ आकर दर्शन करे , उन्होंने एक अपील और करते हुए कहा कि 31 दिसम्बर की रात को मदहोश होने की जरुरत नहीं है उस दिन धर्म का जागरण करें क्योंकि इस दिन अयोध्या के राम मंदिर की दूसरी वर्षगाँठ है।
1 जनवरी को करें भगवान के दर्शन
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा 1 जनवरी को भगवान की जयजयकार करें, प्रभु श्री राम के दर्शन, अब सनातन की विजय पताका लहराती रहेगी, अभी अयोध्या में राम लला का भव्य उत्सव हो रहा है वो दिन दूर नहीं जब मथुरा में कान्हा और काशी में हर हर महादेव के जयकारें लगेंगे।





