भोपाल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई और गरिमामय शुरुआत होने जा रही है। शहर में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से युक्त ‘सांध्य छाया’ ओल्ड एज होम पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है, जिसका लोकार्पण आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। यह वृद्धाश्रम न केवल रहने की जगह है, बल्कि बुजुर्गों को सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भर जीवन देने की एक सोच का प्रतीक भी है।
मध्य प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा तैयार यह ओल्ड एज होम उन वरिष्ठजनों के लिए है, जो जीवन के इस पड़ाव पर सुविधा, देखभाल और अपनापन चाहते हैं। आधुनिक ढांचे और मानवीय सोच के साथ बना यह प्रोजेक्ट राज्य में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
आधुनिक और सुव्यवस्थित ‘सांध्य छाया’ ओल्ड एज होम
भोपाल के पत्रकार कॉलोनी लिंक रोड नंबर तीन पर स्थित ‘सांध्य छाया’ ओल्ड एज होम पांच एकड़ से अधिक भूमि पर निर्मित किया गया है। इस परियोजना पर लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसे विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यहां का वातावरण शोर-शराबे से दूर, शांत और सुरक्षित रखा गया है, ताकि बुजुर्गों को मानसिक शांति मिल सके।
इस वृद्धाश्रम में कुल 34 कमरे बनाए गए हैं, जिनमें 12 सिंगल बेड और 22 डबल बेड वाले कमरे शामिल हैं। कुल मिलाकर यहां 56 वरिष्ठ नागरिकों के रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है। हर कमरे को इस तरह से तैयार किया गया है कि बुजुर्गों को किसी भी तरह की असुविधा महसूस न हो और वे आत्मसम्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें।
5 स्टार होटल जैसी सुविधा
‘सांध्य छाया’ ओल्ड एज होम को सामान्य वृद्धाश्रम की छवि से बिल्कुल अलग रखा गया है। यहां प्रत्येक कमरा वातानुकूलित है और उसमें टीवी, फ्रिज, गर्म और ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध है। हर कमरे में निजी बालकनी दी गई है, ताकि वरिष्ठजन खुली हवा और प्राकृतिक रोशनी का आनंद ले सकें।
भवन के अंदर डिजाइन इस तरह का रखा गया है कि बुजुर्गों को चलने-फिरने में कोई परेशानी न हो। विशेष रूप से तैयार किए गए पाथ-वे, खुले परिसर और बैठने की सुविधाएं उन्हें सक्रिय और सामाजिक बनाए रखने में मदद करेंगी। यह ओल्ड एज होम केवल रहने की जगह नहीं, बल्कि सम्मानपूर्वक जीवन जीने का एक सुरक्षित आश्रय है।
संचालन व्यवस्था और मासिक शुल्क की संरचना
‘सांध्य छाया’ ओल्ड एज होम के संचालन की जिम्मेदारी सामाजिक सहभागिता के तहत सेवा भारती मध्य भारत को दो वर्षों के लिए सौंपी गई है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वृद्धाश्रम का संचालन मानवीय संवेदनाओं और सेवा भावना के साथ किया जाए।
यह ओल्ड एज होम पूर्णतः सशुल्क है और यहां रहने वाले वरिष्ठजनों को कमरे के आकार और प्रकार के अनुसार प्रतिमाह शुल्क देना होगा। डबल बेड 60 वर्ग मीटर वाले कमरे का मासिक शुल्क 39,490 रुपये रखा गया है, जबकि 90 वर्ग मीटर वाले डबल बेड कमरे के लिए 43,490 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है। इसी तरह सिंगल बेड कमरों का शुल्क 45,990 रुपये से लेकर 49,990 रुपये प्रतिमाह तक तय किया गया है। यह शुल्क सुविधाओं देखभाल और सेवाओं को ध्यान में रखकर निर्धारित किया गया है।





