MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

DA Hike : मध्य क्षेत्र विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
DA Hike : मध्य क्षेत्र विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

MP Employee DA Hike : मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। इनका महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया गया है। वर्तमान में इन्हें 20% महंगाई भत्ता मिल रहा था जिसे बढ़ाकर नियमित कर्मचारियों के समान 34% कर दिया गया है। इस तरह इनका महंगाई भत्ता 14% बढ़ गया है। ये 1 जनवरी 2023 से देय होगा और इसके बाद प्रत्येक वर्ग को 2 से 5 हजार तक बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

बता दें कि मध्यप्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत विभाग में 6 हजार संविदा अधिकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं और इनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। लेकिन मध्य क्षेत्र बिजली विभाग का एक वर्ग अभी भी हताश है क्योंकि इनका संविदा परीक्षण सहायकों की बेसिक विसंगति का मुद्दा सुलझा नहीं है। बता दें कि कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की चेतावनी दी है जिनमें संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण एवं आउटसोर्ट कर्मचारियों के विभागीय संविलियन की प्रमुख मांग शामिल है। इनका कहना है कि मुख्य ऊर्चा सचिव ने आश्वासन दिया है कि 15 दिन के भीतर मुख्यमंत्री के साथ इनकी मुलाकात कराई जाएगी और इन मांगों को रखा जाएगा। अगर मुख्यमंत्री से इनकी मुलाकात नहीं होती है तो इन्होने 20 तारीख से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।