मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में नए शिक्षण सत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से चले इसके लिए राज्य शासन महाविद्यालयों में नियमित पदस्थापना कर रहा है साथ ही स्थान्तरण से पदों की पूर्ति भी कर रहा है ऐसे में वहां पढ़ा रहे अतिथि विद्वान फॉलन आउट किये जा रहे हैं लेकिन अब शासन ने फॉलन आउट हुए अतिथि विद्वानों को एक सुविधा प्रदान की है।
उच्च शिक्षा विभाग में शासकीय महाविद्यालयों में नियमित पदस्थापना और स्थानांतरण से पदपूर्ति होने के फलस्वरूप फॉलन आउट होने वाले अतिथि विद्वानों को पोर्टल पर रिक्त पदों के विरूद्ध विकल्प प्रस्तुत करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। आयुक्त उच्च शिक्षा ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं।
वंचित योग्यता रखने वाले फॉलन आउट अतिथि विद्वान के लिए खुला पोर्टल
उच्च शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि ऐसे अतिथि विद्वान जो नियमित पदस्थापना/स्थानांतरण से पदपूर्ति होने के फलस्वरूप फॉलन आउट हुये है तथा संबंधित पदों पर कार्य करने के लिये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के विनियम 2018 एवं समय-समय पर किये गये संशोधन पर उल्लेखित मापदण्डों के अनुरूप वांछित योग्यता धारक हैं, उनके लिए पोर्टल पर विकल्प प्रस्तुत करने की सुविधा उपलब्ध है।
इन अतिथि विद्वानों को भी विकल्प प्रस्तुत करने की सुविधा
उच्च न्यायालय द्वारा दो प्रकरणों में पारित अंतरिम निर्णय के पालन में नियमित पदस्थापना/स्थानांतरण से पदपूर्ति होने के फलस्वरूप फॉलन आउट हुए ऐसे अतिथि विद्वान जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संबंधी विनियम 2018 एवं समय-समय पर किये गये संशोधन पर उल्लेखित मापदण्डों के अनुरूप वांछित योग्यता धारक नहीं है, उनके लिए भी पोर्टल पर विकल्प प्रस्तुत करने की सुविधा उपलब्ध है।
फॉलन आउट हुए अतिथि विद्वानों को शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध विकल्प प्रस्तुत करने की सुविधा
RM: https://t.co/xy5c3wPOhy#HigherEducation #JansamparkMP #MadhyaPradesh pic.twitter.com/SFyrPYPljX
— Higher Education Department, MP (@highereduminmp) June 19, 2025





