सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (पब्लिक ट्रस्ट) द्वारा मध्यप्रदेश इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के अध्यक्ष की कमान मध्यप्रदेश के जानेमाने पत्रकार गोविंद गुर्जर को सौंपी गई है। एक भव्य कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर पत्रकारिता जगत की कई जानी-मानी हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मौजूद रहे क्लब के ट्रस्टी वरिष्ठ पत्रकार
कार्यकारिणी गठन समारोह में क्लब के ट्रस्टी वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर , एन.के. सिंह , विजय कुमार दास, वीरेन्द्र सिन्हा ,के डी शर्मा, श्री मनीष श्रीवास्तव , पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश सिरोठिया , पूर्व महासचिव श्री मृगेंद्र सिंह एवं पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक सरमन नगेले सहित अनेक वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के उद्देश्यों और भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

22 साल पुराना सबसे विश्वसनीय पत्रकार संगठन
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 22 वर्षों से सक्रिय Central India Press Club पब्लिक ट्रस्ट हिंदी भाषी राज्यों में एक प्रमुख और सक्रिय प्रेस क्लब है जो पत्रकारों, लेखकों, संपादकों और मीडिया से जुड़े पेशेवरों को एक साझा मंच प्रदान करता है। यह संस्था मीडिया कर्मियों के हितों की रक्षा, उनके प्रशिक्षण, सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन और समसामयिक विषयों पर विमर्श के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है।
सेंट्रल क्लब हमेशा निभाता है अपनी अहम भूमिका
यह मंच युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन, वरिष्ठ संपादकों से संवाद और मीडिया की चुनौतियों से निपटने के लिए व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करता है लेकिन अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए धरना प्रदर्शन आंदोलन जैसे माध्यमों का उपयोग नहीं करता बल्कि मिशन के रूप में सेंटर फॉर जर्नलिस्ट वेलफेयर के लिए ही काम करता है
नवीन कार्यकारिणी इस प्रकार है
अध्यक्ष : गोविंद गुर्जर
उपाध्यक्षगण: धर्मेन्द्र पैगवार, पूजा वर्धन, विकास तिवारी ,विपिन श्रीवास्तव ,हरप्रीत कौर रीन, दिलीप झा
महामंत्री : अक्षत शर्मा-आजीवन ट्रस्टी
राष्ट्रीय समन्वयक : राजेश भाटिया
सचिव : शिशिर उपाध्याय, आशीष चौबे , रंजना दुबे, ,अजय त्रिपाठी , सचिन चौधरी ,शशांक दुबे ,विलक्षण सक्सेना ,आशीष पाराशर
सह सचिव : रिज़वान खान, अभय सिंह , मुईद फारूकी, अबरार खान , राघव शर्मा, पंकज द्विवेदी , रामानंद तिवारी ,दुर्गेश गुप्ता , मुकेश कुमार, इजहार खान
कोषाध्यक्ष : के.डी. शर्मा – आजीवन ट्रस्टी
कार्यकारिणी सदस्य
दीप्ति चौरसिया, अनुराधा त्रिवेदी , जीतेन्द्र चौरसिया , वैभव श्रीधर , कन्हैया लोधी , आज़म खान ,रूबी सरकार , सरमन नगेले, पवन वर्मा , अंकित जैन ,सीताराम ठाकुर , रामेश्वर धाकड़ , सुनील सिंह , विनय द्विवेदी , संजय सोनी , राधेश्याम दांगी , प्रवेश गौतम , अखिलेश सोलंकी . अजय भटनागर ,सूरज शर्मा ,शब्बीर अहमद , कुलभूषण सक्सेना , विवेक राणा , प्रभुदत्त दुबे , आरती शर्मा
पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश एवं देशभर की पत्रकारिता, लेखन, जनसंपर्क, मीडिया नीति और सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रतिष्ठित एवं विशिष्ट जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। नई कार्यकारिणी आने वाले समय में क्लब की गतिविधियों को और सशक्त बनाएगी तथा पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।





