Hindi News

Khelo MP Youth Games: कैलाश खेर के साथ कैलासा बैंड की होगी विशेष प्रस्तुति, सीएम डॉ मोहन यादव 27 जनवरी को करेंगे शुभारंभ

Written by:Atul Saxena
Published:
कैलाश खेर एवं कैलासा बैंड की लाइव प्रस्तुति के साथ India’s Got Talent फेम डांस ग्रुप की रोमांचक एयरोबेटिक प्रस्तुति, भव्य मार्च-पास्ट तथा खेलों की भावना को दर्शाती विशेष नृत्य-नाटिका आयोजन के प्रमुख आकर्षण होंगे।
Khelo MP Youth Games: कैलाश खेर के साथ कैलासा बैंड की होगी विशेष प्रस्तुति, सीएम डॉ मोहन यादव 27 जनवरी को करेंगे शुभारंभ

Khelo MP Youth Games Vishvas Sarang

खेलो एमपी यूथ गेम्स के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं के शुभारंभ समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कल मंगलवार 27 जनवरी को शाम 6:30 बजे राजधानी भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, आयोजन को लेकर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंत्री सारंग ने बैठक व्यवस्था, प्रवेश–निकास, सुरक्षा, यातायात, प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समयबद्ध और सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शुभारंभ समारोह में हजारों की संख्या में खेलप्रेमी, युवा एवं नागरिकों के आने की संभावना है, इसलिए दर्शकों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम आवागमन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। किसी भी स्तर पर अव्यवस्था न हो और आयोजन गरिमामय, भव्य एवं स्मरणीय रूप में संपन्न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

मंत्री सारंग ने बताया कि शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया करेंगे। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे।

कैलाश खेर, कैलासा बैंड के साथ देंगे विशेष प्रस्तुति

मंत्री सारंग ने बताया कि समारोह को भव्य, आकर्षक और यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। कैलाश खेर एवं कैलासा बैंड की लाइव प्रस्तुति के साथ India’s Got Talent फेम डांस ग्रुप की रोमांचक एयरोबेटिक प्रस्तुति, भव्य मार्च-पास्ट तथा खेलों की भावना को दर्शाती विशेष नृत्य-नाटिका आयोजन के प्रमुख आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब खेलो एमपी यूथ गेम्स को इतने व्यापक और समन्वित स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। खेल विभाग एवं सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों के सहयोग से यह आयोजन न केवल प्रतियोगिता, बल्कि राज्य स्तरीय टीम चयन और युवा प्रतिभाओं की पहचान का सशक्त मंच बनेगा।

1 लाख खिलाड़ी कर रहे हैं सहभागिता 

मंत्री सारंग ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स ने प्रदेश में खेलों को जनआंदोलन का रूप दिया है। इस आयोजन में मध्यप्रदेश के ग्रामीण, शहरी और आदिवासी अंचलों सहित पूरे प्रदेश से 1 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता की है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर सफलतापूर्वक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन चरणों से चयनित होकर अब 28 खेलों के खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे।