Hindi News

मध्यप्रदेश पुलिस ने सात दिनों में बरामद किए 29 नाबालिग

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
मध्यप्रदेश पुलिस ने सतर्कता, तकनीकी विश्लेषण, साइबर मॉनिटरिंग, स्थानीय सूचना और त्वरित टीमवर्क के माध्यम से यह उपलब्धि हासिल की है। 
मध्यप्रदेश पुलिस ने सात दिनों में बरामद किए 29 नाबालिग

Madhya Pradesh police recovered 29 minors

मध्यप्रदेश पुलिस ने पिछले सात दिनों में नाबालिग बच्चों के अपहरण एवं गुमशुदगी के प्रकरणों में सफलता हासिल की है। राज्य के विभिन्‍न जिलों में संयुक्त पुलिस प्रयासों से 29 नाबालिग बालिकाओं एवं बालकों को तुरंत कार्रवाई के साथ सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।

शिवपुरी-07 नाबालिग बालिकाओं की सुरक्षित बरामदगी

जिले के थाना रन्नौद, सुभाषपुरा, इन्दार, देहात, दिनारा एवं चौकी मगरौनी (थाना नरवर) क्षेत्रों में पंजीबद्ध प्रकरणों में पुलिस टीमों ने त्वरित सूचना संकलन, तकनीकी विश्लेषण एवं संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 07 अपहृत नाबालिग बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब किया। इनमें मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ उत्तर प्रदेश (लखनऊ) एवं राजस्थान (कोटा) से भी बालिकाओं को निर्धारित समय-सीमा में बरामद कर विधिसम्मत प्रक्रिया पूरी की गई।

देवास-05 नाबालिग बालिकाओं को 72 घंटे के भीतर खोजा

पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुमशुदा 05 नाबालिग बालिकाओं को 03 दिवस के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों को काउंसलिंग एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव की समझाइश दी गई।

छतरपुर- 04 नाबालिग 24 घंटे में सुरक्षित

जिले के थाना गढ़ी मलहरा एवं सिविल लाइन पुलिस ने तकनीकी निगरानी, रेलवे स्टेशनों की तलाशी एवं समन्वित प्रयासों से 04 गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को 24 घंटे के भीतर बरामद कर विधिसम्मत प्रक्रिया के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।

अशोकनगर- 02 बालिकाओं की बरामदगी

जिले के थाना चंदेरी पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना मिलते ही मात्र 01 घंटे में 15 वर्षीय तथा 04 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा। यह त्वरित फील्ड रिस्पॉन्स एवं पुलिस की निर्णय क्षमता एवं बच्चों की सुरक्षा के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है।

विदिशा-तीन प्रकरणों में तीन बालिकाओं को किया दस्‍तयाब

जिले की शमशाबाद पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर अपहरण के आरोपी को भी गिरफ्तार किया। इसी प्रकार दीपनाखेड़ा पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को दस्‍तयाब किया। एक अन्‍य कार्यवाही में थाना सिविल लाइन पुलिस ने 16 वर्षीय बालिका को कुछ घंटों में दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया।

छिंदवाड़ा- 02 नाबालिग छात्र सुरक्षित

छिंदवाड़ा जिले की चौकी सिंगोडी एवं थाना अमरवाड़ा पुलिस ने नवोदय विद्यालय से गुम 02 नाबालिग छात्रों को चंद घंटों में बरामद कर परिजनों को सौंपा।

बालाघाट नाबालिग बालिका की सुरक्षित दस्तयाबी

जिले के थाना तिरोड़ी पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका को गुजरात के जिला भुज, कच्छ से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा।

ग्वालियर- एक नाबालिग दिल्ली से बरामद

थाना मोहना पुलिस ने मोहना क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग बालिका के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे 24 घंटे के भीतर दिल्ली से सकुशल दस्तयाब किया। बालिका को विधिसम्मत प्रक्रिया पूर्ण करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया।

खरगोन- 05 वर्षीय बालिका की दस्‍तयाबी

खरगोन पुलिस ने मंदिर क्षेत्र से गुम हुई 05 वर्षीय बालिका के प्रकरण में पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल सक्रिय होकर सर्च अभियान प्रारंभ किया गया। पुलिस ने आधे घंटे के भीतर बालिका को सकुशल खोजकर विधिसम्मत प्रक्रिया के पश्चात उसके परिजनों के सुपुर्द किया। साथ ही पुलिस ने परिजनों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बच्चों की सुरक्षा और सतर्कता के लिए आवश्यक समझाइश दी।

इंदौर- 08 वर्षीय बालिका की सुरक्षित वापसी

इंदौर जोन-1 के थाना मल्हारगंज पुलिस ने नगरीय क्षेत्र से गुम 08 वर्षीय बालिका को त्वरित कार्रवाई से बरामद कर विधिसम्मत प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंपा। इसी प्रकार खंडवा जिले के मूंदी पुलिस तथा बैतूल जिले की बैतूल बाजार पुलिस ने एक-एक नाबालिग बालिका को दस्‍तयाब किया है।