मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में ‘स्वदेशी अभियान’ शुरु करने जा रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने प्रदेश में स्वदेशी उत्पादों के निर्माण के साथ उनके लिए बाज़ार उपलब्ध कराने की भी पूरी तैयारी कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने प्रदेशवालियों से विदेशी उत्पादों को छोड़कर स्वदेशी अपनाने का आह्वान भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी अभियान’ चलाए जा रहे हैं..उसी तर्ज पर अब एमपी सरकार भी इस सिलसिले को आगे बढ़ाने जा रही है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश आर्थिक रूप से समृद्ध होने के साथ आत्मनिर्भर भी बने..यही हमारा उद्देश्य है।
पीएम मोदी ने किया ‘वोकल फॉर लोकल’ अपनाने का आह्वान
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘वोकल फॉर लोकल’ और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। उनका यह संदेश उस समय आया जब अमेरिका ने भारत पर भारी भरकम टैरिफ लगाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत पर 25% टैरिफ लागू किया था, लेकिन बाद में रूस से तेल आयात करने के कारण अतिरिक्त 25% टैरिफ जोड़कर भारतीय सामानों पर कुल टैरिफ को बढ़ाकर 50% कर दिया है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने बिना अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम लिए जनता से आग्रह किया कि वे सिर्फ उन वस्तुओं को खरीदें, जो स्वदेशी हों।
मध्यप्रदेश सरकार चलाएगी ‘स्वदेशी अभियान’
इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मध्यप्रदेश में ‘स्वदेशी अभियान’ शुरु करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में जैसे देश में आर्थिक समृद्धि के लिए स्वदेशी अभियान चल रहा है, उस सिलसिले में मध्यप्रदेश सरकार के माध्यम से और बीजेपी संगठन के माध्यम से हम अपने सभी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों पर ज़ोर दे रहे हैं। चाहे हैवी इंडस्ट्री हो, एमएसएमई हो या लघु कुटीर उद्योग हो..सबके लिए हम स्वदेशी अभियान चलाने जा रहे हैं। हमारे राज्य में बनने वाले उत्पादों को हमारे ही राज्य में खपाने के लिए भी और स्वदेशी के भाव को जगाने के लिए हम कई प्रकार के अभियान चलाने की योजना पर काम कर रहे हैं। स्कूल, कॉलेज, बड़े कैंपस से लेकर गाँव-शहर में लोग स्वदेशी अपनाए यहीं हमारी मंशा है। आज की बदलती परिस्थितियों में जिस तरह से देश आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहा है..वो आत्मनिर्भर भी होना चाहिए।’ सीएम ने कहा कि हम अपने उत्पादों को अपने बाज़ार में भी अपनाएं, स्वदेशी को अपनाएं और विदेशी को छोड़ें इसके लिए हम ये अभियान चलाने वाले हैं।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश भर में स्वदेशी अभियान चल रहा है। उसी अभियान से प्रेरणा लेकर मध्यप्रदेश में भी स्वदेशी उत्पादों के निर्माण और स्थानीय स्तर पर ही खपाने को बढ़ावा देने के लिए हम अभियान चलाने जा रहे हैं। pic.twitter.com/dIc2iEBmLy
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 21, 2025





