Fri, Dec 26, 2025

शिक्षा विभाग में अधिकारियों के Transfer, राज्य शासन ने जारी किया पदस्थापना आदेश, देखें लिस्ट

Written by:Atul Saxena
Published:
मंत्रालय से जारी आदेश में 4 शिक्षा अधिकारियों के नाम हैं जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह भेजा है। तबादला आदेश में उप संचालक, संयुक्त संचालक और सहायक संचालाकों के नाम शामिल हैं।
शिक्षा विभाग में अधिकारियों के Transfer, राज्य शासन ने जारी किया पदस्थापना आदेश, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश में तबादलों (Transfer) पर अब फिर से रोक लग गई है, तबादलों के लिए 17 जून अंतिम तारीख थी यानि अभी विभाग तबादला नीति के तहत इस अवधि तक तबादले कर सकते थे इसलिए विभागों ने 17 जून देर रत तक तबादला सूची तैयार की और आदेश जारी किये।

तबादलों के इस क्रम में शिक्षा विभाग ने भी संचालकों के तबादला आदेश जारी किये, इसमें उप संचालक, संयुक्त संचालक और सहायक संचालाकों के नाम शामिल हैं, मंत्रालय से जारी आदेश में 4 शिक्षा अधिकारियों के नाम हैं जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह भेजा है।

इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर 

  • स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा में पदस्थ उप संचालक नीरव दीक्षित को इसी पद पर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल पदस्थ किया है।
  • संयुक्त संचालक लोक शिक्षण इंदौर में पदस्थ संयुक्त संचालक अरविंद सिंह को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ग्वालियर के पद पर पदस्थ किया है
  • अनूपपुर में पदस्थ प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो (मूल पद सहायक संचालक) को सहायक संचालक कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल भेजा है
  • कार्यालय लोक शिक्षण नर्मदापुरम में पदस्थ उप संचालक निर्मल केलिव को तबादला कर उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल पदस्थ किया है।    

स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश