Sat, Dec 27, 2025

“मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था अघोषित आपातकाल में” जीतू पटवारी ने हेल्थ सेक्टर, भ्रष्टाचार और निजीकरण सहित अन्य मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं “देश नहीं झुकने दूँगा, देश नहीं बिकने दूँगा”, वहीं प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए ज़िला अस्पतालों को उन्हीं की भाजपा सरकार निजी उद्योगपतियों को बेच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के दो वर्ष पूरे होने के बावजूद जनता को स्वास्थ्य, इलाज और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
“मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था अघोषित आपातकाल में” जीतू पटवारी ने हेल्थ सेक्टर, भ्रष्टाचार और निजीकरण सहित अन्य मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा

Jitu Patwari

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए और भाजपा सरकार पर लापरवाही व भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को ‘अघोषित आपातकाल’ करार दिया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार के दो वर्ष पूरे हो चुके हैं लेकिन बीजेपी विज़न और वचन पत्र की गारंटियों पर चर्चा के बजाय जनता को गुमराह करने में लगी है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एमपी की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर उनसे सवाल किए।

कांग्रेस ने स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार को घेरा

जीतू पटवारी ने आज स्वास्थ्य व्यवस्था और सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में बुनियादी समस्याओं को लेकर सवाल किए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार दो वर्ष पूर्ण होने के बावजूद जनता को स्वास्थ्य, इलाज और सुरक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की बजाय ध्यान भटकाने में लगी है। उन्होंने कहा कि “भी मोहन यादव जी की सरकार को दो वर्ष पूर्ण हुए हैं। लेकिन प्रदेश के विज़न और अपने वचन पत्र की अधूरी गारंटियों पर बात करने के बजाय वे यह बताने में लगे हैं कि उनके बंगले में कौन रहता है और कौन नहीं रहता है।” उन्होंने कहा कि आठ करोड़ प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य, इलाज और सुरक्षा चाहिए..न कि इमारतें और प्रचार।

जीतू पटवारी ने बीजेपी पर लगाए आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस राज्य में दवाएं जहर बन रही हों, बच्चों को दूषित रक्त चढ़ाया जा रहा हो, नवजातों को चूहे कुतर रहे हों और अस्पतालों के आईसीयू में आग लगने की घटनाएँ सामने आ रही हों..वहां स्वास्थ्य मंत्री की चुप्पी सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यदि 23,535 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य बजट का ईमानदारी और पारदर्शिता से उपयोग किया जाए तो प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का इलाज मुफ्त संभव है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र “अघोषित आपातकाल” जैसे हालात में पहुंच चुका है और जनता उम्मीदें छोड़ चुकी है।

निजीकरण को लेकर सरकार पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन “देश नहीं बिकने दूँगा” का उल्लेख करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस शासन के दौरान बने जिला अस्पतालों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी ने मंत्री नागर सिंह चौहान के भाई से जुड़े खाद विवाद में मारपीट का मुद्दा भी उठाया और इसकी निंदा करते हुए कहा कि इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है कि सरकार किसानों को खाद तक उपलब्ध नहीं करा पा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मंत्रियों की भाषा और आचरण हिंसक होते जा रहे हैं। शिक्षा और अन्य मुद्दों पर बोलते हुए जीतू पटवारी ने स्कूलों में “गाय का पाठ” पढ़ाने और सड़कों पर रोज़ बड़ी संख्या में गायों की मौत पर भी सवाल उठाए।