Hindi News
Sat, Jan 10, 2026

रेल्वे की अपील-मकर संक्रांति पर्व के दौरान रेल लाइन के आसपास न करें पतंगबाजी

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
पतंग का मांझा इन बिजली के तारों में उलझ जाये तो करंट इस मांझे के गीले, मेटेलिक अथवा अन्य कारणों से सीधे पतंग उड़ाने वाले तक पहुंच कर खतरनाक व जानलेवा साबित हो सकता है।
रेल्वे की अपील-मकर संक्रांति पर्व के दौरान रेल लाइन के आसपास न करें पतंगबाजी

Railway appeals to people not to fly kites near railway lines during Makar Sankranti.

14 जनवरी को पूरे देश में मकर संक्रांति मनाई जाएगी, इस दिन पतंग उड़ाने की भी परंपरा है, लेकिन इसी पतंगबाजी के दौरान कई बार लोग हादसे का शिकार हो जाते है, रेल्वे ने लोगों से अपील की है, वह पर्व मनाएं लेकिन इसके साथ ही इस बात का खयाल रखें कि पतंग सुरक्षित जगह पर ही उड़ाये।

रेल लाइन के पास न उड़ाये पतंग 

दरअसल शत प्रतिशत ट्रेनों का भोपाल रेल मंडल में संचालन हाई वोल्टेज के विधुत के तारों के माध्यम से होता है। इनमें 25000 वोल्ट का विद्युत प्रवाह (करंट) बिजली के तारों में होता है, जिनमें 24 घंटे निरन्तर विधुत प्रवाह (करंट) चालू रहता है। यदि पतंग का मांझा इन बिजली के तारों में उलझ जाये तो करंट इस मांझे के गीले, मेटेलिक अथवा अन्य कारणों से सीधे पतंग उड़ाने वाले तक पहुंच कर खतरनाक व जानलेवा साबित हो सकता है। पूर्व में भारतीय रेल के तारों में पतंगबाजी के कारण इस तरह की कई घटनाये घटित हो चुकी है।

रेल्वे की अपील 

मकर संक्राति के दौरान भोपाल रेल प्रशासन सभी आमजनो को सजग करते हुए निवेदन करता है कि रेल लाइन के आस-पास पतंगबाजी से परहेज करें, ताकि किसी अनहोनी/जनहानि से बचा जा सकें। साथ ही पतंग व इसके मांझे के बिजली के तारों में उलझने से रेल संचालन में रूकावट व यात्री सेवा में होने वाली देरी से बचा जा सकें।