Hindi News
Sat, Jan 10, 2026

AFCAT 2026 परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची जारी, एडमिट कार्ड कब आएगा? जानें अपडेट

Published:
एफकैट 2026 शहर सूचना जारी हो चुकी है। अब उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जा इंतजार है, जो जल्द ही उपलब्ध होगा। 300 से अधिक पदों पर भर्ती होगी वाली है। आइए जानें प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें?
AFCAT 2026 परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची जारी, एडमिट कार्ड कब आएगा? जानें अपडेट

इंडियन एयर फोर्स ने 9 जनवरी को एएफसीएटी-1 2026 (IAF AFCAT 2026) के लिए शहर सूचना जारी कर दी है। सभी उम्मीदवारों की पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर सिटी स्लिप भी भेजे गए हैं। इसके हिसाब से उम्मीदवार अपनी यात्रा की व्यवस्था कर सकते हैं। इसमें उन शहरों/जिलों के नाम दिए गए हैं, जहां पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे। उम्मीदवार मेल और एसएमएस में दिए गए लिंक को क्लिक करके एग्जाम सिटी को चेक कर सकते हैं।

इसमें उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, एग्जाम सिटी/ जिला, परीक्षा की तारीख, समय, रजिस्ट्रेशन/एप्लीकेशन नंबर और गाइडलाइंस जैसी। जानकारी उपलब्ध होती है हालांकि एडमिट कार्ड नहीं है। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम, पता शिफ्ट और समय समेत अन्य कई जरूरी जानकारी मौजूद होगी।

कब आएगा एडमिट कार्ड?

एडमिट कार्ड को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है। लेकिन पिछले वर्षों के रुझानों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रवेश पत्र जनवरी 2026 के तीसरे सप्ताह में उपलब्ध हो सकते हैं। अपडेट के लिए नियमित तौर पर उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://afcat.edcil.co.in/ विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

परीक्षा 31 जनवरी को 

एएफसीएटी-1  परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में 31 जनवरी 2026 को होने वाला है। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी। वहीं इसका समापन दोपहर 12:00 होगा। रिक्त पदों की संख्या कुल 340 हैं। इसकी अवधि 2 घंटे होगी। 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिकतम अंक 300 होंगे।

जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड रीजनिंग और मिलट्री एप्टीट्यूड टेस्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे। वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। लिखित परीक्षा के बाद अगला चरण एफएएसबी टेस्ट और मेडिकल परीक्षण का होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  1.  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://afcat.edcil.co.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ के लिंक पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन पेज पर एप्लीकेशन नंबर/रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें। फिर लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
  4. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा। इसमें दी गई सारी जानकारी को अच्छे से चेक करें और पीडीएफ को डाउनलोड करें।
  5. भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
  6. हार्ड कॉपी के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।