बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की तरफ से आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इसमें शामिल हुए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
अगर आप भी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से एक हैं तो आपको ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा। मुख्य परीक्षा में कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे।
कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
- यहां होमपेज पर आपको Common Recruitment Process fir recruitment of specialist officer in participating banks की लिंक दिखाई देगी।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- लॉगिन डिटेल दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर स्कोरकार्ड खुल जाएगा।
- आखिर में आपको इसका एक प्रिंट निकलकर अपने पास रखना होगा।
कब तक कर सकते हैं चेक
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी तक उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप भी अभ्यर्थी हैं तो देर न करते हुए समय से पूर्व अपना कार्ड डाउनलोड कर लें।
किन पदों पर होगी भर्ती
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1007 पदों पर भर्ती कर रहा है। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं वो इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू से संबंधित सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।





