Hindi News
Sat, Jan 10, 2026

विराट कोहली पहले वनडे में तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, बन सकते हैं पहले भारतीय खिलाड़ी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं। विराट कोहली 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा के स्टेडियम में उतरेंगे।
विराट कोहली पहले वनडे में तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, बन सकते हैं पहले भारतीय खिलाड़ी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नजर आएंगे। विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली ने लगातार दो शतक लगाए थे, जबकि अंतिम मुकाबले में अर्धशतक लगाया था। इस सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में अब विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

दरअसल विराट कोहली यह बड़ा रिकॉर्ड वडोदरा में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में ही अपने नाम कर सकते हैं। वडोदरा में होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा, जबकि इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे।

सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अगर 94 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। एकदिवसीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 1990 से 2009 के बीच कुल 42 वनडे मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 1750 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच शतक और आठ अर्धशतक लगाए। वहीं विराट कोहली अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें वह 1657 रन बना चुके हैं। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं।

शानदार फॉर्म में विराट कोहली

विराट कोहली ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। न सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ, बल्कि विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिल्ली की टीम से खेलते हुए विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था। विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 131 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मुकाबले में 74 रन बनाए थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी और इन तीनों मुकाबलों में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा।