Hindi News

BSEB इंटर परीक्षा 2026: नियम तोड़ने वाले छात्रों पर होगी सख्त कार्रवाई, बोर्ड ने जारी की चेतावनी

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 2026 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए सख्त नियम जारी किए हैं। निर्धारित समय के बाद केंद्र में जबरन प्रवेश की कोशिश करने वाले परीक्षार्थियों पर FIR दर्ज होगी और उन्हें दो साल के लिए परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
BSEB इंटर परीक्षा 2026: नियम तोड़ने वाले छात्रों पर होगी सख्त कार्रवाई, बोर्ड ने जारी की चेतावनी

पटना: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने आगामी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 को लेकर एक कड़ा रुख अपनाया है। बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय के बाद किसी भी छात्र को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी जबरन प्रवेश करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ऐसे छात्रों पर न केवल FIR दर्ज कराई जाएगी, बल्कि उन्हें अगले दो वर्षों के लिए परीक्षा में बैठने से भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। बोर्ड का यह कदम परीक्षा प्रक्रिया में अनुशासन, पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

केंद्रों पर कड़ी निगरानी के आदेश

BSEB ने सभी परीक्षा केंद्रों के अधिकारियों को प्रवेश द्वारों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। उन्हें नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा गया है ताकि परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में हो सके।

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथियां

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की वार्षिक परीक्षाएं 2 फरवरी से 13 फरवरी, 2026 तक दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। वहीं, मैट्रिक (कक्षा 10) की थ्योरी परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी, 2026 तक चलेंगी। बोर्ड ने 6 जनवरी को ही मैट्रिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे, जिन्हें स्कूल प्रमुख आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

पास होने के लिए कितने अंक जरूरी?

बिहार बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक थ्योरी विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। वहीं, प्रैक्टिकल विषयों के लिए उत्तीर्ण अंक 40 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए इन दोनों मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है।