MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

बिहार चुनाव 2025: BJP ने उम्मीदवार तय करने के लिए बनाया रणनीति, दशहरा से पहले होगा फाइनल निर्णय

Written by:Vijay Choudhary
Published:
बिहार चुनाव 2025: BJP ने उम्मीदवार तय करने के लिए बनाया रणनीति, दशहरा से पहले होगा फाइनल निर्णय

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी ने 24 और 25 सितंबर को पटना में बड़ी बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। यह बैठक पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में होगी, जिसमें बिहार बीजेपी के सभी प्रमुख नेता, सांसद, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, बैठक दो दिन तक चलेगी। पहले दिन आधे जिलों के नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे, जबकि दूसरे दिन शेष जिलों की बैठक होगी। प्रत्येक जिले से करीब 20 से 25 नेताओं को बुलाया जाएगा। बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलेगी।

उम्मीदवार चयन और संगठन मजबूत करना

बैठक में सिर्फ उम्मीदवार चयन पर ही जोर नहीं दिया जाएगा, बल्कि बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर भी ध्यान दिया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल, जिला स्तर पर एकजुटता और बूथ स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक सभी को जोड़ने की रणनीति बनाई जाएगी। नेताओं का मानना है कि यह चुनावी तैयारी बीजेपी को स्थानीय समीकरणों और जमीनी हकीकत के अनुसार मजबूत करेगी।

राजनीतिक हालात और सीट शेयरिंग पर चर्चा

बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात, विपक्ष की रणनीति और एनडीए गठबंधन की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही, चुनाव प्रचार के तरीके, जनसंपर्क अभियान और संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। दशहरा के बाद सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों की घोषणा की प्रक्रिया तेज़ कर दी जाएगी। पार्टी चाहती है कि अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक सभी तैयारियां पूरी हों, ताकि नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरे।