MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

12 दिनों में धुरंधर ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड, कमाई से हिलाया बॉक्स ऑफिस

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Last Updated:
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तरीके से धमाल मचा रही है। फिल्म ने 12 दिनों में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
12 दिनों में धुरंधर ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड, कमाई से हिलाया बॉक्स ऑफिस

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर  इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तरीके से धमाल मचाती हुई नजर आ रही है। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म अपनी रिलीज के साथ ही ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। कमाई से लेकर कहानी हर मामले में इसने धूम मचा दी है।

सफलता का एक नया माइलस्टोन धुरंधर ने रच दिया है। केवल इंडियन ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर भी से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिनमें से कुछ तो खुद रणवीर सिंह के भी हैं। फिल्म की रिलीज को 12 दिन हुए हैं और उसने बड़े रिकॉर्ड तोड़ दी है। चलिए जान लेते हैं कि इसने किन फिल्मों को धूल चटा दी है।

दूसरे वीक का धमाल

अपनी रिलीज के साथ पहले वीक में धूम मचाने के बाद धुरंधर ने दूसरे हफ्ते में 204 करोड रुपए की कमाई की है। यह पहली ऐसी हिंदी फिल्म है जिसमें अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज किया है।

सबसे बड़ा वीकेंड

अपने रिलीज होने के सेकंड वीकेंड यानी दूसरे फ्राइडे से संडे तक इस फिल्म ने 143.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके पहले पुष्पा 2 ने 136 करोड रुपए कमाए थे लेकिन धुरंधर ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है।

बाहुबली का रिकॉर्ड

धुरंधर ने सोमवार को 31.8 करोड रुपए कमाए पर बाहुबली 2 के 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस फिल्म ने अपनी सेकंड मंडे पर 16.75 करोड रुपए कमाए थे।

रणवीर के करियर की सबसे बड़ी हिट

रणवीर सिंह ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया है लेकिन धुरंधर उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। फिल्म पद्मावत का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 585 करोड़ था और धुरंधर ने इसे पार कर लिया है।

मात्रा 12 दिन में 400 करोड़

धुरंधर एक ऐसी फिल्म है, जिसने केवल 12 दिनों में 400 करोड रुपए कमा लिए हैं। इतने कम दिनों में किसी भी फिल्म के लिए इतना बड़ा आंकड़ा पार कर पाना थोड़ा मुश्किल काम है।

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

धुरंधर ने अपनी रिलीज के साथ दंगल, टाइगर 3, सैयारा और सालार जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। दंगल की कमाई 387 करोड़ थी सालार ने 406 करोड़ कमाए थे। टाइगर 3 ने 462 करोड़ वर्ल्डवाइड और सैयारा ने 569 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाए थे।