MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कोरोना से लड़ने के लिए अब चन्देरी विधायक आये सामने

Published:
Last Updated:
कोरोना से लड़ने के लिए अब चन्देरी विधायक आये सामने

अशोकनगर//हितेंद्र बुधौलिया।

कोरोना वायरस संकरण से निपटने के लिए तमाम तरह की मदद के लिए लोग सामने आते जा रहे हैं। अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा के विधायक गोपाल सिंह चौहान ने चंदेरी अस्पताल में वेंटिलेटर की कमी पूरा करने के लिए 7 .20 लाख रुपए की राशि विधायक निधि से वेंटिलेटर खरीदने स्वीकृत की है। इसके पहले वह कोरोना वायरस से लड़ने के लिये संसाधन हेतु प्रशासन को अपनी विधानसभा सहित अशोकनगर एवं मुंगावली विधानसभा के लिए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर चुके है। चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि चंदेरी के बुनकर पूरे देश में चंदेरी साड़ी के काम से जाते रहते हैं, और हाल ही में दूर-दूर से यहां मजदूर पहुंचे हैं। कुछ लोगों को आइसोलेशन में भी रखा है ।ऐसी स्थिति में भी चंदेरी सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं है। इसलिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से वेंटिलेटर खरीदने हेतु 7लाख 20 हज़ार रुपए की राशि स्वीकृत की है।

दरअसल इससे पहले चौहान अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए जिला प्रशासन को संक्रमण से लड़ने के लिए स्वीकृत कर चुके हैं। जिसमें 5 लाख रु चंदेरी विधानसभा एवं ढाई-ढाई लाख रुपए अशोकनगर एवं मुंगावली विधानसभा के लिए दिए हैं। उल्लेखनीय है कि अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी एवं चंदेरी विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने हाल ही के राजनीतिक उठापटक के दौरान इस्तीफे दे दिए हैं। इसलिए यह दोनों सीटें खाली हैं। चन्देरी विधायक श्री चौहान ने बताया कि क्योंकि वर्तमान में पूरे जिले में एकमात्र वहीं विधायक हैं और इस संकट की घड़ी में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को संक्रमण मुक्ति से दिलाने के लिए अपनी विधायक निधि से मदद की।