MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक को कार्यकर्ता की खरी-खरी, Audio वायरल

Published:
Last Updated:
सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक को कार्यकर्ता की खरी-खरी, Audio वायरल

देवास।सोमेश उपाध्याय| ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज चौधरी का ऑडियो इन दिनों खूब वायरल है। दरअसल आडियो में पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने कार्यकर्ता से बात करने की कोशिश की पर कार्यकर्ता ने चौधरी को ही खरी-खरी सुना दी। मालवी भाषा मे वायरल हुए इस ऑडियो में कार्यकर्ता चौधरी को कोसते हुए कहने लगे की आपने हमे मुह दिखाने लायक नही छोड़ा|

जिस पर चौधरी सिंधिया का हवाला देकर कार्यकर्ता को समझाने का प्रयास करने लगें। परन्तु कार्यकर्ता ने एक न सुनी। हालांकि यह आडियो करीब 2 माह पुराना बताया जा रहा है!| ऑडियो सामने आते ही कांग्रेस कार्यकर्ता इसे खूब शेयर कर चौधरी को गद्दार तक कहने से नही चूक रहे है| विगत दिनों भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत चौधरी को टिकट के लिए आश्वस्त कर चुके है, लेकिन जमीनी धरातल पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी नीतिजो को क्या रूप देगी ये तो वक्त ही बताएगा| अभी कांग्रेसी इसे भुनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है|

कार्यकर्ताओ से बात कर रहे है सिंधिया
वही हाटपिपल्या विधानसभा के दर्जनभर चौधरी समर्थकों से स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया फोन कॉल के जरिए सम्पर्क कर हाल-चाल पूछ रहे है!